JEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस एग्जाम का रिजल्ट (JEE Advanced 2023 Result) घोषित कर दिया गया है. इसमें इंदौर के तेजस्व मेहरा (Tejaswa Mehra) ने ऑल इंडिया 98 रैंक प्राप्त करते हुए पूरे जोन में टॉप किया है. तेजस्व आईआईटी कानपुर जोन में टॉपर बने हैं. वहीं देवांश गुप्ता की ऑल इंडिया रैंकिंग 305 रही और वे जोन में पांचवें स्थान पर रहे. बता दें कि आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने 4 जून को दो स्लॉट में जेईई एडवांस (JEE Advance) की परीक्षा आयोजित की थी. पिछले 2 वर्षों से जेईई एडवांस में प्रदेश का कोई बच्चा टॉप 100 में नहीं आ रहा था लेकिन इस बार दो बच्चे टॉप 100 में आए.
इंदौर से करीब 10 हजार बच्चों ने जेईई मेंस दी थी जिसमें से करीब 2100 बच्चे सफल होकर एडवांस एग्जाम में शामिल हुए.आईआईटी गुवाहाटी ने 4 जून को दो स्लॉट में जेईई एडवांस की परीक्षा 221 शहरों में आयोजित की थी. इंदौर में 6 सेंटरों पर परीक्षा हुई. इंदौर के कई बच्चों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में स्थान बनाया. तेजस्व ने एलन करियर इंस्टिट्यूट से कोचिंग ली थी. तेजस्व के पिता उमेश सिंह मेहरा इंजीनियर हैं और मां गीता मेहरा डॉक्टर है. मेंस परीक्षा में रैंक नीचे आने के बाद एडवांस के लिए तेजस्व ने कड़ी मेहनत की और फिर टॉप 100 में जगह बनाई.
इसलिए घर छोड़कर हॉस्टल में शिफ्ट हुए थे देवांश
वहीं देवांश गुप्ता ने ऑल इंडिया 305वीं और आईआईटी कानपुर जोन में 5वीं रैंक हासिल की. देवांश शहर में अपना घर होते हुए भी पढ़ाई के लिए हॉस्टल में रहे और एग्जाम की तैयारियां की. इनके अलावा सत्यम सिनोलिया ने 314वीं, मृदुल कौशल ने 434वीं, अमृतांशु तिवारी ने 624वीं, सम्यक अजमेरा ने 683वीं, जयांश जैन ने ऑल इंडिया 967वीं रैंक बनाई. जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी होने के बाद अब सफल विद्यार्थी ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी के माध्यम से एडमिशन ले सकेंगे. काउंसलिंग 19 जून से 31 जुलाई के बीच 6 राउंड में होगी. काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी और 35 जीएफटीआई सहित 116 कॉलेजों में दाखिल मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें-