JEE Main Exam 2023: जेईई-मेन की आखिरी शिफ्ट की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 29 अप्रैल तक आएगा ऑल इंडिया रैंक
MP News: जेईई मेन (JEE MAIN) की 15 अप्रैल की होने वाली परीक्षा में मध्य प्रदेश के भी हजारों छात्र हिस्सा लेंगे. इस परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
JEE Main Exam: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (Engineering Entrance Exam) जेईई-मेन (JEE-Main) अप्रैल की परीक्षा जारी है. परीक्षा 13 और 15 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी. 15 अप्रैल की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बुधवार को जारी कर दिए गए. करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि 15 अप्रैल के लिए जारी किए गए प्रवेश पत्रों में सामने आया कि इस दिन बीई-बीटेक की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में ही होगी. गत दिनों में 12 अप्रैल को छोड़कर शेष दिनों में बीई-बीटेक की परीक्षा सुबह-शाम संपन्न हुई. ऐसे में अप्रैल सेशन के लिए बीई-बीटेक के लिए 12 शिफ्टों में होने जा रही है.
इस वर्ष अप्रैल सेशन के लिए 9 लाख 40 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. ऐेसे में बीई-बीटेक के लिए प्रत्येक दिन करीब 1 लाख 40 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होना संभावित है. साथ ही प्रत्येक शिफ्ट में करीब 70 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. जेईई-मेन परीक्षा संपन्न होने के बाद अगले 3-4 दिन में विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस और प्रश्न पत्र जारी होना संभावित है. जेईई-मेन के दोनों सेशन की परीक्षा के उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर आल इंडिया रैंक 29 अप्रैल तक जारी होगा. क्योंकि 30 अप्रैल से जेईई-एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. जेईई-मेन के आधार पर ही चुने हुए शीर्ष 2.5 लाख विद्यार्थी एडवांस्ड देने के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे.
इन संस्थानों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी अपने अंतिम दौर में
इन दिनों जेईई-मेन की परीक्षा में विद्यार्थी व्यस्त हैं लेकिन इसके साथ ही देश के बड़े प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया भी अंतिम दौर में चल रही है. इनमें बिट्स पिलानी, मनीपाल, कॉमेडके, एसआरएम, पीईएस, अमृता, यूपीईएस, कलिंगा, एलपीयू, एनएमआईएमएस जैसे संस्थानों की आवेदन प्रक्रिया भी अपने अंतिम दौर में है. विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने जेईई-मेन जनवरी और अप्रैल के संभावित स्कोर के आधार पर इन संस्थानों के लिए आवेदन कर दें.
ये भी पढ़ें-