झाबुआ कलेक्ट्रेट में मांगों को लेकर आवाज बुलंद करने वाली एक आदिवासी छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. अब इस छात्रा पर किराने की दुकान में चोरी करने का आरोप लगा है. आरोप के वायरल सच को एबीपी न्यूज़ की टीम ने पता लगाया. झाबुआ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान निर्मला चौहान नामक पीजी प्रथम वर्ष की एक छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में निर्मला कहती हुई नजर आई थी कि "कलेक्टर साहब, अगर आप से हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो मुझे कलेक्टर बना दो, मैं सब की मांगों को पूरी कर दूंगी.." छात्रा की कलेक्टर को ललकार सोशल मीडिया पर पर जमकर वायरल हुई.


कलेक्टर से बहस करनेवाली कॉलेज गर्ल का नया वीडियो वायरल 


लोगों ने छात्रा की हिम्मत की जमकर तारीफ भी की. लोगों का कहना था कि छात्रा ने जिस तरीके से आवाज उठाई है, उस तरह आवाज अगर जनप्रतिनिधि उठाने लग जाएं तो लोगों की समस्या का फौरन निबटारा हो जाएगा. हाल ही में छात्रा का एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल क्लिप में आरोप लगाया जा रहा है कि निर्मला चौहान ने झाबुआ के नेहरू मार्ग स्थित शाह किराने की दुकान पर सामान चोरी की है. छात्रा पर ये भी आरोप है कि अपनी एक सहेली के साथ किराने की दुकान पर पहुंची थी और शिरीष शाह नामक व्यापारी की दुकान से सामान चोरी कर लिया. चोरी की घटना का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है.


एबीपी न्यूज़ की टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल में सामने आया कि घटना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर की है. नेहरू नगर के व्यापारी शिरीष शाह ने सीसीटीवी फुटेज किराना व्यापारी एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करते हुए लिखा था कि इन छात्राओं से सावधान रहिए, इन्होंने मेरी दुकान से सामान उठाया है. इसके बाद जब पड़ताल आगे बढ़ी तो पता चला कि निर्मला चौहान के साथ एक अन्य लड़की दुकान पर दिखाई दे रही है. दुकान से चॉकलेट की बरनी उठाकर अपने कपड़ों में छुपा कर जा रही है. मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. दूसरी तरफ निर्मला चौहान पर लग रहे आरोप गलत दिखाई दे रहे हैं.


एबीपी न्यूज की पड़ताल में चोरी की खबर निकली बेबुनियाद


निर्मला चौहान दुकान पर जरूर खड़ी नजर आ रही है लेकिन उसने चोरी नहीं की है. लेकिन उसे घटना के संबंध में जानकारी जरूर उसी समय पता चल गई थी. निर्मला चौहान से संपर्क करने की कोशिश नाकाम साबित हुई. मगर निर्मला चौहान पर लग रहा चोरी का आरोप फिलहाल गलत दिखाई दे रहा है क्योंकि मामला चॉकलेट चोरी का है. इसलिए व्यापारी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई और पुलिस में अपराध दर्ज नहीं करवाया है. हालांकि निर्मला चौहान ने मामला मीडिया में आने पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि 'ये चोरी मेरी दोस्त ने की है. मुझे जब इस चोरी का पता चला तो अपनी दोस्त को सामान वापस दुकान पर रखकर आने के लिए भी कहा. मेरा इसमें कोई दोष नहीं है.'


Dara Singh Chauhan Resigns: योगी कैबिनेट से अब मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफ़ा, जानें पत्र में क्या कुछ कहा है?


प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के नाम पर लगाया सैकड़ों को चूना, पुलिस ने 28 को किया गिरफ्तार