झाबुआ पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, MP से गुजरात भेजी जा रही करोड़ों की अवैध शराब जब्त
Jhabua News: आबकारी विभाग की टीम ने गुजरात सीमा के पास झाबुआ जिले के पिटोल इलाके में करोड़ों रुपये से अधिक की अवैध शराब जब्त की गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने नौ ट्रक और एक कंटेनर जब्त किया है.
![झाबुआ पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, MP से गुजरात भेजी जा रही करोड़ों की अवैध शराब जब्त Jhabua police and excise department seized illegal liquor worth crores sent from MP to Gujarat ANN झाबुआ पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, MP से गुजरात भेजी जा रही करोड़ों की अवैध शराब जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/06b7828bc490c97ee647bded66bd3c231716974839173489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के झाबुआ (Jhabua) में पुलिस से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां झाबुआ पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार (27 मई) की शाम को गुजरात सीमा के पास झाबुआ जिले के पिटोल इलाके में करोड़ों रुपये से अधिक की अवैध शराब जब्त की गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने नौ ट्रक और एक कंटेनर जब्त किया है. बताया जा रहा है कि यह ग्वालियर से दमन जा रहे थे और इनका परमिट भी समाप्त हो चुका था.
पुलिस के मुताबिक शराब अवैध रूप से गुजरात, दमन और दीव ले जाई जा रही थी. पुलिस और आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ला ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर कालिया गांव में एक ढाबे पर पुलिस ने दबिश दी. इसके बाद शराब से भरी एक हजार से अधिक पेटियां जब्त की गई. बताया जा रहा है कि ट्रक का नंबर राजस्थान में रजिस्टर्ड था और अवैध रूप से शराब की तस्करी गुजरात में कर रहा था.
एक दिन में हुई दो कार्रवाई
वहीं जब्त की गई शराब की कीमत 1.46 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक और उसके साथी ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. वहीं एक ही दिन में दूसरी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने अवैध शराब का एक और मामला दर्ज किया. अधिकारियों ने शराब के नौ ट्रक जब्त किए, जिनमें अवैध शराब भरी हुई थी. यह ट्रक एमपी-गुजरात बॉर्डर पर स्थित पिटोल टोल प्लाजा से सिलवासा और दमन और दीव जा रहे थे.
बता दें जब्त किए गए नौ ट्रकों से 11000 से अधिक शराब की पेटियां जब्त की गईं हैं. इन शराब की कीमत करीब 4.8 करोड़ रुपये आंकी गई है. आबकारी विभाग के अनुसार ट्रकों को इसलिए भी जब्त किया गया, क्योंकि इनका परिवहन परमिट समाप्त हो गया था. जब्त किए गए वाहनों की कीमत करीब 2.7 करोड़ रुपये आंकी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)