Jharkhand Assembly Election 2024: इस साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसको लेकर बीजेपी अपनी पूरी तैयारी में जुटी है. जगह-जगह लगातार जनसभा किया जा रहा है. सोमवार (24 सितंबर) को गिरिडीह जिले की गाण्डेय और हजारीबाग जिले की बरकट्ठा विधानसभा में परिवर्तन सभाओं को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा.


मोहन यादव ने कहा कि आपके वोट से सोरेन परिवार सत्ता में आया और जनता व प्रदेश का विकास करने की बजाय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी, परिवार भ्रष्टाचार में आकंठ डूब गए और अपना विकास करने लगे. मुख्यमंत्री रहते किए गए भ्रष्टाचार के कारण हेमंत सोरेन जेल गए, जेल से छूटते ही दोबारा मुख्यमंत्री बन गए. झारखंड की भोली-भाली जनता जिस पार्टी से प्रदेश के विकास की उम्मीद लगाए बैठी है, वह प्रदेश को लूटने और भ्रष्टाचार में व्यस्त है. 






आगे उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रही है. आप भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देकर सेवा का मौका दें, बीजेपी झारखंड को विकसित प्रदेश बनाएगी. झारखंड की जनता को खुशहाली देने, समृद्ध प्रदेश बनाने के लिए यहां डबल इंजन की सरकार की जरूरत है.


सीएम डॉ. यादव ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है. आप झारखंड में भी बीजेपी की सरकार बनाएं, इस प्रदेश को बीजेपी विकसित प्रदेश बनाएगी. भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार झारखंड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.  


अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड को समृद्ध बनाने का सपना देखा था. इस क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए राज्य का गठन किया गया था, लेकिन मौजूदा राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश पिछड़ता जा रहा है. अब समय आ गया है कि इस सरकार को बदला जाए. 


झारखंड में हिंदुओं की आबादी तेजी से घटी- मोहन यादव
उन्होंने कहा कि झारखंड में दिन-प्रतिदिन हिंदुओं की आबादी तेजी से घटती जा रही है, यह हम सबके लिए गंभीर संकेत हैं. मैं आदिवासी अंचल में खड़ा होकर पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि 2011 की जनगणना के आंकड़े देख लीजिए, लगातार हमारी आबादी घटती जा रही है, जबकि अन्य समुदायों की आबादी बढ़ रही है.


सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि इस सरकार को बदलकर डबल इंजन की सरकार बनाई जाए, जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को विकास की दिशा में आगे ले जाएगी. यह हमारा संकल्प है और इस संकल्प यात्रा के माध्यम से हम हर व्यक्ति को यह बताने आए हैं कि बीजेपी सरकार अपने वादों को पूरा करने में विश्वास रखती है. झारखंड की जनता ने पिछले पांच सालों में झूठे वादे करने वालों को देख लिया है और अब वक्त आ गया है कि उन्हें घर भेजा जाए.


ये भी पढ़ें: ग्वालियर: सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर 16 लाख का सोना लूटा, मुठभेड़ के बाद एक आरोपी गिरफ्तार