Sagar News: डिजिटल युग में भीख मांगने का तरीका भी डिजिटल होता जा रहा है. अब तो भिखारी भी डिजिटल लेन-देन करने लगे हैं.  मध्य प्रदेश के सागर जिले की सुरखी विधानसभा निवासी झुनझुन बाबा काफी चर्चा में हैं. उनका पेटीएम से भीख मांगने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के क्षेत्र सुरखी के ग्राम खमकुआ निवासी ये झुन-झुन बाबा सागर के पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में डिजिटल तरीके से भीख मांगते दिखे.


फुटकर ना देने वालों को देते हैं पेटीएम का विकल्प


सागर के पुराने कलेक्ट्रेट में घूम रहा शख्स खुद को झुन-झुन बाबा कहता है. इसने भीख मांगने को एक नया दर्जा दिया है. लेन-देन के डिजिटलाइजेशन का पूरा फायदा उठाकर लोगों से वे पेटीएम से भीख मांगते हैं. झुन-झुन बाबा कहते हैं कि वह हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए भीख मांगते है. उनके पास करीब पचास लाख रुपये नकद और कई जगह जमीन और मकान आदि हैं. अगर कोई व्यक्ति कहता है कि फुटकर पैसा नहीं है, तो बाबा तत्काल पेटीएम करो का उपाय बताते हैं.


हेलीकॉप्टर खरीदने की चाहत


बाबा पेटीयम नंबर 88270125 बताते हैं. उन्होंने यह नंबर अपने बेटे का बताया है. बेटे के मोबाइल पर पेटीएम है. वह शहर के किसी कोने में रहता है और पे-टीएम से मिली भीख को उसे जब- तब देता रहता है. बाबा ने बताया कि उनके पास इंदौर, सागर में जमीन है. खमकुआ में खैर माता का मंदिर और कुएं की जमीन आदि है. यह सब उन्होंने भीख मांगकर कमाया है. बाबा कहते हैं कि इतना पैसा जोड़ा है, इसमें गलत क्या है? उन्हें हेलीकॉप्टर खरीदना है. हालांकि झुंझुन बाबा का भीख मांगने का यह अंदाज लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.


यह भी पढेेंः


MP Loan Scheme: एमपी में अब 45 साल वाले भी ले सकेंगे लोन, 8वीं पास को भी मिलेगी सुविधा, जानें – क्या है योजना


Jabalpur News: मां देवी से क्षमा मांगकर चोर ने चुराई मंदिर की दान पेटी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो