तमिलनाडु के कुन्नूर में बीते बुधवार को हुई  हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारी, जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी. जनरल बिपिन रावत के साथ पीएसओ जितेंद्र कुमार जो सीहोर जिले के धामंदा गांव के निवासी थे, उनकी पत्नी, माता और परिवार फिलहाल सदमे है । मां की तबीयत खराब बताई जा रही है रात भर से रो रोकर बुरा हाल है.


Sihore News : पिता को बेटे जितेंद्र की शहादत पर गर्व, देश के सीडीएस बिपिन रावत के साथ हुए शहीद


वही गांव के लोग अतिंम सस्कार की तैयारी में जुट गए हैं अफसरों जनप्रतिनिधियों के आने का सिलसिला जारी है. सेना की  टीम परिजनों के डीएनए टेस्ट सैंपल लेने पहुंची है। सेना की टीम में 4 जवान, एक महिला डॉक्टर मौजूद हैं जो परिजनों का सैंपल ले रही है।


वहीं इछावर विधायक करणसिंह वर्मा सुबह से जितेंद्र कुमार के घर पर मौजूद हैं. एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए विधायक करणसिंह वर्मा ने कहा कि देश की सेवा के लिए बिपिन रावत जी के साथ हमारे गांव की जितेंद्र शहीद हो गए हैं. उनको मेरी ओर से श्रद्धांजलि


उनके परिवार और मुझको बहुत ही दुख हुआ है और इछावर क्षेत्र की जनता को भी बहुत दुखी है. उनके बेटे को तो मै  नहीं ला सकता लेकिन मैं जब तक रहूंगा मैं उनके बेटे के रूप में सेवा करता रहूंगा, कोई भी कमी नहीं होने दूंगा, अंत्येष्टि की तैयारी की जा रही है मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्री भी आ सकते हैं।