एक्सप्लोरर
MP: सौरभ शर्मा मामले में जीतू पटवारी का सरकार पर आरोप, डायरी सार्वजनिक करने की मांग
MP Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा मामले की जांच पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि जांच एजेंसियां कार्रवाई नहीं कर रही हैं.
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार (12 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सौरभ शर्मा मामले में गंभीर आरोप लगाए और जांच एजेंसियों पर सवाल उठाए. उनके मुताबिक इस मामले की जांच तीन विभाग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. पटवारी ने कहा कि मामले में किसी को गिरफ्तार या पूछताछ नहीं की गई है. जाहिर है जांच रूक गई है. इसके पीछे कौन है इसका पता लगाना जरूरी है. पटवारी ने जांच को जल्द और पारदर्शी तरीके से अंजाम देने की मांग की ताकि सच्चाई सामने आ सके.
पटवारी ने कहा कि लोकायुक्त, आयकर विभाग और ईडी ने सौरभ शर्मा के घर की तलाशी ली, जहां 100 करोड़ रुपये की संपत्ति, 11 करोड़ रुपये नकद और 55 किलो सोना मिला. इस छापेमारी के दौरान वे उस डायरी के बारे में बात करने लगे, जिसे मैं कई बार अपने साथ ले गया था. यह डायरी सार्वजनिक डोमेन में होनी चाहिए.
दो सीएम के कार्यकाल में हुआ कामजनता जानना चाहती है भ्रष्टाचार के खिलाफ कथित लड़ाई लड़ने वाली #ED और #IT क्या मप्र के "डायरी घोटाले" को दबा रही है?
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 12, 2025
दो-दो मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में हुई करोड़ की इस "संगठित-लूट" का हिसाब अब प्रधानमंत्री को ही देना चाहिए!@narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/GPY8uFfUHT
पीसीसी प्रमुख ने कहा कि मेरे पास प्रधानमंत्री से कुछ सवाल हैं. सौरभ शर्मा ने दो चीफ मिनिस्टर के साथ काम किया है. पहले शिवराज सिंह चौहान और अब मोहन यादव. ये संयुक्त डकैती हुई. यह मध्य प्रदेश की जनता से लूटी गई लूट है. उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं. सौरभ शर्मा को सुरक्षा मिलनी चाहिए और यह पता लगाना चाहिए कि वह कहां हैं. प्रशासन और शासन जितनी देर करेंगे, डायरी और सौरभ शर्मा के अस्तित्व पर सवाल उठते जाएंगे.
6 पन्नों में 13 सौ करोड़ रुपये की जानकारी
जीतू पटवारी ने कहा कि उनकी डायरी के इन छह पन्नों में एक चेकपोस्ट से 1536 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. दूसरे खाते में 130 करोड़ रुपये और तीसरे खाते में 155 करोड़ रुपये वन टाइम पेमेंट का हिसाब छह पन्नों में हैं, तो फिर 66 पन्नों में क्या होगा. मतलब 1300 करोड़ के लगभग इन 6 पन्नों में आया है तो 66 पन्नों में क्या आया होगा? कोई सरकारी एजेंसी बताएगी कि यह छः पन्ने कहां से आए?
छोटे टोल से 30 बड़े में 60 करोड़
जीतू पटवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार का बही खाता इतना भयंकर है कि मासिक आय कहां से कितनी होगी? यानी छोटे टोल से लगभग 30 करोड़ और बड़े टोल से 60 करोड़ रुपये दिए जाते थे. 19 आरटीओ चेक पोस्ट जिसमें 51 आरटीओ के 19 चेक पोस्ट पर यह वसूली की जाती थी. पटवारी ने कहा कि उनका हिसाब इन 6 पन्नों में बताया गया, उन चेक पोस्टों के नाम भी लिखे हुए हैं. मैं यह मीडिया को उपलब्ध करा रहा हूं. सरकार ने कहा कि 2021 के बाद हम चेक पोस्ट खत्म कर देंगे यानी हम चेक पोस्ट खत्म कर देंगे सरकार को कुछ नहीं देंगे. लेकिन उगाही जारी रखेंगे. अलग-अलग जगह पर छोटे-छोटे कर्मचारियों को ठेका दिया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
Advertisement