MP News Today: मध्य प्रदेश में बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर सत्ता में वापसी की थी. जीत के बाद सीएम मोहन यादव को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था. मोहन यादव के मध्य प्रदेश के सत्ता की बागडोर संभालने के आज पूरे 9 महीने हो चुके हैं.
डॉ मोहन यादव ने बीते साल 13 दिसंबर 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री हैं. मोहन यादव के सीएम पद के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे.
दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के 9 महीने पूरे होने पर कांग्रेस ने जमकर जुबानी हमला बोला. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "बीते 9 महीने में मध्य प्रदेश क्राइम, भ्रष्टाचार और कर्ज का अड्डा बना गया है''.
नर्मदापुरम से कांग्रेस की न्याय यात्रा शुरू
आज यानी शुक्रवार (13 सितंबर) से कांग्रेस नर्मदापुरम से 'किसान न्याय यात्रा' निकाल रही है. इस न्याय यात्रा कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अनेक कांग्रेस के नेता शामिल हुए हैं.
इस दौरान जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा, "9 महीने की सरकार का चेहरा क्राइम, भ्रष्टाचार और कर्ज का है." उन्होंने दावा किया कि "कलेक्टर हो या पटवारी सभी की पोस्टिंग के लिए रुपये लगते हैं. वल्लभ भवन और मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है."
न्याय यात्रा में 400 ट्रैक्टर शामिल
नर्मदापुरम में 'किसान न्याय यात्रा' के दौरान दोपहर 3 बजे आभार सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. यात्रा में प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक आरिफ मसूद, यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र सिंह शामिल हैं.
कांग्रेस के किसान न्याय यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इसको लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवकांत पांडे का दावा है कि किसान न्याय यात्रा में 400 ट्रैक्टर और करीब 7 से 8 हजार कार्यकर्ता और किसान शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: MP: एमपी के उज्जैन में किसान ने तेजा दशमी पर बेटे को नोटों से तौला, पैसे मंदिर निर्माण के लिए किए भेंट