Katni Viral Video: कटनी में जुलूस-प्रदर्शन पर रोक, GRP थाने में बर्बरता पर भड़के जीतू पटवारी, क्या बोले कमलनाथ?
Jitu Patwari News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के जीआरपी थाने में एक किशोर और महिला की डंडे से पिटाई के मामले को लेकर राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. मध्य प्रदेश सरकार कांग्रेस के निशाने पर है.
MP Viral Video: मध्य प्रदेश के कटनी में किशोर और महिला की पिटाई के मामले को लेकर राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने एमपी सरकार पर निशाना साधा है. यहां जीआरपी थाने में किशोर और महिला की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को लेकर एक.बार फिर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पर कांग्रेस ने हमला बोला है. हालांकि यह वायरल वीडियो अक्टूबर 2023 का बताया जा रहा है.
इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. वहीं आज (गुरुवार) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कटनी आकर पीड़ित परिवार से मिलेंगे और इस दौरान धरना-प्रदर्शन की संभावना जताई गई है. हालांकि इससे पहले कटनी जिला कलेक्ट्रेट की ओर से कटनी में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए आदेश जारी करते हुए जिले में किसी भी तरह के जुलूस और प्रदर्शनी पर रोक लगा दी गई है.
अब तो खुद राष्ट्रपति जी ही महिला उत्पीड़न को लेकर चिंतित हैं, @BJP4MP सरकार को अब जाग जाना चाहिए! मप्र में दलित उत्पीड़न की बेलगाम घटनाओं पर अंकुश लगाना चाहिए!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 29, 2024
दलितों को मारना, पेशाब पिलाना, अपमानित करना, झूठे मुकदमों में फंसाना, गंभीर चोट पहुंचाना, यहां तक की हत्या ही कर देना -… pic.twitter.com/1X6gDyOnRL
जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश सरकार और सीएम मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा, '' कटनी की घटना बताती है कि भारतीय जनता पार्टी दलित विरोधी है. मध्य प्रदेश दलित अपराध की राजधानी है.'' उन्होंने कहा कि छतरपुर में पुलिस पर पत्थरबाजी हुई तो बड़ा मकान ढहा दिया सब जेल में हैं तो क्या इस टीआई के खिलाफ एफआईआर होगी, उसका मकान ढहाया जाएगा, मुख्यमंत्री जागेंगे''.
#WATCH | Bhopal | On On the alleged assault on a woman and minor in the GRP Police Station of Katni, Madhya Pradesh Congress President Jitu Patwari says, "A 60-year old woman was beaten inside a police station because she was a Dalit? A 15-year-old -boy was beaten because he… pic.twitter.com/KocKMF3pL1
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 29, 2024
#कटनी जीआरपी ने झर्रा टिकुरिया के 15 साल के बालक दीपराज, उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से पीटा! कानून/संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है!@BJP4India ने दलित उत्पीड़न को सबसे बड़ा हथियार बना लिया है! @BJP4MP सत्ता भी… pic.twitter.com/evjOBEMp6h
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 28, 2024
वहीं राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी एमपी सरकार को घेरते हुए पुलिस प्रशासन को भी कटघड़े में खड़ा कर दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं।
सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।''
मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 28, 2024
सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।
pic.twitter.com/5e5wyuba4u
बता दें कि एमपी के कटनी जिले के जीआरपी थाने का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला थाना प्रभारी अरुणा वाहने थाने के अंदर डंडे से एक महिला और किशोर को पीट रही हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने मामला संज्ञान में आने के बाद तुरंत इसकी जांच डीआईजी को सौंप दी है.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में टोल कॉन्ट्रैक्ट की समय-सीमा घटी, नियम तोड़ने पर एक लाख का जुर्माना, हर बूथ पर फास्टैग के निर्देश