Jitu Patwari Orchha Visit: मध्य प्रदेश में कांग्रेस का युवा नेतृत्व भगवान राम के भक्ति में रमा हुआ नजर आ रहा है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज शनिवार (20 जनवरी) को ओरछा में राम राजा सरकार मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ किया, दोनों नेता इस दौरान भाव विभोर नजर आए. इस दौरान जीतू पटवारी ने घोषणा की कि जल्द ही एक लाख कांग्रेस कार्यकर्ता अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने जाएंगे.


दरअसल, बुंदेलखंड की अयोध्या कही जाने वाली भगवान श्री रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में शनिवार (20 जनवरी) को मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी का आगमन हुआ. दोनों कांग्रेस नेताओं ने ओरछा पहुंचकर भगवान रामराजा सरकार के दर्शन किए. दर्शन के बाद दोनों नेताओं ने कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भगवान रामराजा सरकार मंदिर परिसर के बाहर सुंदरकांड का पाठ किया.



'हम लोग भी जाएंगे अयोध्या'
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, "हम लोग भी अयोध्या जाएंगे, जब प्रभु श्री राम बुलायेंगे. उन्होंने 22 जनवरी के कार्यक्रम को बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा बताते हुए कहा कि उनके आमंत्रण पर क्यों जाए? कांग्रेस ने कभी नहीं कहा कि हम नहीं जायेंगे. हम सब जाएंगे, बीजेपी क्यों गलत बातें बताती है? हम लोग जाएंगे." उन्होंने कहा कि "देखो हमें राजाराम ने बुलाया, हम आए है यह भी आस्था का प्रतीक है."


'राम वन गमन पथ कांग्रेस सरकार की देन'
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "राम कण-कण में, क्षण-क्षण में, सृष्टि में और ब्रम्हांड में है. आस्था दिल से होती है, दिखावे से नहीं." उन्होंने आगे कहा कि "हम एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या जायेगे." उन्होंने आगे कहा कि चित्रकूट में राम वन गमन पथ कांग्रेस सरकार की देन है.


ये भी पढ़ें:


MP News: भोपाल के बड़ा तालाब में राम मंदिर की झलक देख अभिभूत हुए दर्शक, कल रौशन होंगे 51000 दीपक