MP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की नाराजगी की खबरों के बाद अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वर्किंग कमेटी की घोषणा करते हुए 48 नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा कहा है कि सभी मिलकर कांग्रेस का हाथ मजबूत करेंगे. इस सूची में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक सूची जारी की है जिसमें 48 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को युवा कांग्रेस के कार्यक्रमों की प्लानिंग करने और उस पर अमल करने की जिम्मेदारी दी गई है. उनके साथ विधायक पंकज उपाध्याय और विक्रम मस्तान शर्मा को सह प्रभारी बनाया गया है.
इस सूची में विधायक आरिफ मसूद का भी नाम है. उन्हें प्रशासनिक मामलों का दायित्व दिया गया है. वहीं पूर्व मंत्री प्रियवृत सिंह को इलेक्शन मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंप गई है. चौधरी राकेश सिंह को समन्वय समिति का इंचार्ज बनाया गया है.
कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह चौहान को सेल और विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को सरकारी कर्मचारियों से जुड़ी संस्थाओं से समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह हिना कावरे को महिला कांग्रेस और उससे जुड़ी जिम्मेदारियां को देखने को कहा गया है. कांग्रेस नेता के के मिश्रा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का मीडिया सलाहकार बनाया गया है.
सभी वरिष्ठ नेताओं को संतुष्ट करने की कोशिश
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी दिग्गज नेताओं को संतुष्ट करने की कोशिश की है. उन्होंने जेपी धनोपिया, शैलेंद्र पटेल, गौरव रघुवंशी, संजय कामले, अभय दुबे, मृणाल पंथ, भूपेंद्र गुप्ता, अभय तिवारी, आनंद राय, एडवोकेट अजय गुप्ता, राजकुमार सिंह, प्रतिभा रघुवंशी, ललित सेन, रोशनी यादव, अनुपम आचार्य, धर्मेंद्र वाजपेई, सतीश सिकरवार, प्रवीण पाठक, रवि जोशी, हमीद काजी आदि को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर समन्वय स्थापित करने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें-