Jitu Patwari Attack On BJP: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूरी सरकार कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाकर उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने के चक्कर में लगी रहती है.  इसी बीच उनका फोकस मध्य प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और अपराधियों से हट गया है, इसलिए शांति के टापू मध्य प्रदेश में जंगल राज बनता जा रहा है. इन आरोपों पर बीजेपी ने पटवारी को करारा जवाब दिया है


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है की पर्ची वाले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं पर दबाव डाल रही है, ताकि वे भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम ले. इस कार्य के दौरान उनका ध्यान मध्य प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों से हट गया है. 






नाकामी छिपाने के लिए मढ़ रहे है आरोप
जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उनकी पूरी सरकार को मध्य प्रदेश में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहिए.


इन आरोपों पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा है कि जीतू पटवारी अपनी नाकामी छिपाने के लिए बीजेपी सरकार पर आरोप मढ़ रहे है. उनके विफल कार्यकाल में कांग्रेस के कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं. इससे जीतू पटवारी घबरा गए हैं और वे झूठे आरोप लगा रहे हैं.  


कांग्रेस नेताओं को रोकने की टोली बना दे पटवारी- बीजेपी
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी में संगठन और सरकार दोनों अलग-अलग अपना काम करते हैं.


सरकार गरीब उत्थान और विकास कार्य करती है, जबकि संगठन टोली बनाकर अलग-अलग कार्य करता है. बीजेपी की एक टोली कांग्रेस नेताओं को बीजेपी ज्वाइन करा रही है. यदि जीतू पटवारी को इतनी तकलीफ है तो वे कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में आने से रोकने की एक टोली बना सकते हैं.


ये भी पढ़ें: मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़! सीएम मोहन यादव के आदेश पर देवास में नर्सिंग कॉलेज सील