MP Elections 2023: जीतू पटवारी की जन आक्रोश यात्रा में जुट रही भारी भीड़, अब कांग्रेस नेता को पार्टी ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी
MP Elections 2023: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी द्वारा मालवा क्षेत्र की जन आक्रोश यात्रा की जिम्मेदारी दी है. यह जन आक्रोश यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज के गृह क्षेत्र सीहोर को भी कवर करेगी.
चुनावी साल में मध्य प्रदेश में यात्राओं का दौर जारी है. जहां भारतीय जतना पार्टी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है तो वहीं तीन दिन पहले कांग्रेस ने भी प्रदेश में एक साथ सात जन आक्रोश यात्राओं की शुरुआत की है. कांग्रेस द्वारा जन आक्रोश यात्रा की सफलता का इनाम भी कांग्रेसी नेताओं को दिया जाने लगा है. राऊ विधायक जीतू पटवारी द्वारा की जा रही जन आक्रोश यात्रा में आ रही भीड़ को देखते हुए पार्टी ने उन्हें मध्यप्रदेश में कैंपेन कमेटी का उपाध्यक्ष बनाते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है.
बता दें कांग्रेस नेता जीतू पटवारी द्वारा मालवा क्षेत्र की जन आक्रोश यात्रा की जिम्मेदारी दी है. यह जन आक्रोश यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज के गृह क्षेत्र सीहोर को भी कवर करेगी. जीतू पटवारी द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा व जनसभा के दौरान भारी भीड़ आ रही है. इस भीड़ से कांग्रेस का आलाकमान प्रभावित हुआ है. यही कारण है कि कांग्रेस ने उन्हें मध्यप्रदेश कैंपेन कमेटी का को-चेयरमेन बनाया है. इस संबंध में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किया है. बता दें मध्यप्रदेश में पूर्व केन्द्रीय मंत्री कातिलाल भूरिया को कांग्रेस कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बना चुकी है.
इन नेताओं को मिली है जिम्मेदारी
कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश में एक साथ सात जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. सभी यात्राओं की अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. इन नेताओं में जीतू पटवारी, डॉ. गोविंद सिंह, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, अजय सिंह, सुरेश पचौरी और कांतिलाल भूरिया शामिल हैं. राऊ से विधायक जीतू पटवारी जहां मालवा क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं तो वहीं डॉ. गोविंद सिंह ग्वालियर-चंबल, अरुण यादव बुंदेलखंड, कमलेश्वर पटेल महाकौशल, अजय सिंह विंध्य, सुरेश पचौरी नर्मदापुरम और कांतिलाल भूरिया आदिवासी क्षेत्र बुरहानपुर-धार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. सभी जन आक्रोश यात्राओं पर कांग्रेस आलाकमान की नजर है. यात्रा की सफलता पर नेताओं को ईनाम स्वरूप जिम्मेदारी मिलती जाएगी.
1300 से 1900 किमी क्षेत्र कवर
सभी जन आक्रोश यात्रा 1300 से 1900 किलोमीटर का सफर तय करेंगी. इनमें यात्रा क्रमांक 1 -1500 किलोमीटर, यात्रा क्रमांक 2 - 1400 किलोमीटर, यात्रा क्रमांक 3 - 1900 किलोमीटर, यात्रा क्रमांक 4 - 1300 किलोमीटर, यात्रा क्रमांक 5 - 1300 किलोमीटर, यात्रा क्रमांक 6 - 1600 किलोमीटर और यात्रा क्रमांक 7 - 1600 किलोमीटर का सफर तय करेगी.