मीरा यादव का नामांकन रद्द होने पर जीतू पटवारी का गंभीर आरोप, 'एक यादव CM ने षड्यंत्र रचकर...'
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन खारिज होने पर जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर गंभीर आरोप लगाया है. पटवारी ने षडयंत्र के आरोप लगाए हैं.
![मीरा यादव का नामांकन रद्द होने पर जीतू पटवारी का गंभीर आरोप, 'एक यादव CM ने षड्यंत्र रचकर...' jitu patwari claims cm mohan yadav is behind the cancellation of meera yadav nomination मीरा यादव का नामांकन रद्द होने पर जीतू पटवारी का गंभीर आरोप, 'एक यादव CM ने षड्यंत्र रचकर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/51c867c4eea321dac82d37c7aafd658f1712399524628490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के खजुराहो (Khajuraho) सीट से कांग्रेस और सपा की प्रत्याशी मीरा यादव (Meera Yadav) का नामांकन रद्द हो गया. नामांकन पत्र में त्रुटियों के कारण इसे रद्द किया गया है जिसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और उसके लिए बीजेपी मध्य प्रदेश ही पूरी तरह से जिम्मेदार और जवाबदेह है.
वहीं, निर्वाचन अधिकारी पर सवाल उठाते हुए जीतू पटवारी ने कहा, ''आश्चर्य का विषय है कि हस्ताक्षर नहीं थे, तो फिर जांच अधिकारी ने फॉर्म कैसे ले लिया? जो बीजेपी कैमरे के सामने #चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत को, हार बता सकती है, उसके लिए नामांकन फॉर्म में "खेल" करना, बाएं हाथ का खेल है!''
• #खजुराहो लोकसभा से #IndiaAllaince की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना #लोकतंत्र की हत्या है! इसके लिए भी सिर्फ @BJP4MP ही जिम्मेदार और पूरी तरह से जवाबदेह है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 6, 2024
• आश्चर्य का विषय है कि हस्ताक्षर नहीं थे, तो फिर जांच अधिकारी ने फॉर्म कैसे ले लिया? जो @BJP4India कैमरे… pic.twitter.com/kqhSlhEVME
यह घटना तानाशाही की ओर बढ़ने के संकेत- जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा, ''राजनीतिक मर्यादा क्या होती है. एक यादव सीएम ने षड्यंत्र रचकर यादव महिला प्रत्याशी का नामांकन कलेक्टर को कह कर निरस्त करा दिया. ये तानाशाही की ओर देश को ले जाने का संकेत है. निर्वाचन अधिकारी का दायित्व है कि अगर कोई कमी है तो सुधार करवाया जाए. एक फोटो कॉपी है जिसमें हर जगह साइन है लेकिन कलेक्टर का कहना है कि एक जगह साइन नहीं है. ''
जीतू पटवारी ने कहा, ''बीजेपी ने हठधर्मिता अपना रखी है. हम इसकी निंदा करते हैं. हम जनता से अपील करते हैं कि आपको राजनीतिक मर्यादा को बचाना है तो आपको बीजेपी को हराना ही होगा.''
बीजेपी के वीडी शर्मा हैं खजुराहो से प्रत्याशी
खजुराहो सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रत्याशी हैं. बताया जाता है कि उन्होंने तीन नामांकन पत्र दाखिल किए थे और उनका नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया. वहीं, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किया था.
इसके अलावा भी कुछ त्रुटियां निकाली गई हैं. इस सीट पर कई निर्दलीयों ने भी नामांकन भरा है. ऐसे में वीडी शर्मा का मुकाबला अब उन्हीं प्रत्याशियों से होगा.
ये भी पढ़ें- MP Lok Sabha Elections: उज्जैन लोकसभा सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय ने थामा BJP का दामन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)