नकुलनाथ की छिंदवाड़ा सीट को लेकर कांग्रेस का बड़ा दावा, बताया कितने वोटों से जीतेंगे?
Jitu Patwari on MP Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दावा किया है कि इस बार लोकसभा चुनाव के परिणाम आश्चर्यचकित करने वाले होंगे. छिंदवाड़ा में कांग्रेस डेढ़ लाख वोट से जीतेगी.
Jitu Patwari on Nakul Nath Congress: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण की 6 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. इसमें मध्य प्रदेश की वीआईपी सीट छिंदवाड़ा पर भी चुनाव हुआ, जहां से कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ मैदान में हैं. अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दावा किया है कि नकुलनाथ न केवल चुनाव जीतेंगे, बल्कि डेढ़ लाख वोट की मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे.
टीवी-9 से बातचीत में जीतू पटवारी ने कहा, ''मैं मानता हूं कि चुनौती है पर डर नहीं है. हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं. सभी एकजुट हैं, सभी नेता प्रचार कर रहे हैं. कमलनाथ के यहां पहले चरण में चुनाव था इसलिए वो वहां लड़ रहे थे. सभी नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. धनबल, सत्ता बल की चुनौती है, उसके बावजूद भी जनता हमारे साथ है. आर्श्चजनक परिणाम आएंगे. छिंदवाड़ा में डेढ़ लाख वोटों से जीतेंगे. मुख्यमंत्री भोपाल की जगह छिंदवाड़ा में रुक रहे थे. पहले चरण की छह में से तीन सीट जीतेंगे.''
BJP के 29 सीट जीतने के दावे पर बोले जीतू पटवारी
बीजेपी ने 29 सीटें जीतने का दावा किया है, कांग्रेस ने ऐसा कोई दावा नहीं किया. इस सवाल के जवाब में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ऐसा दावा कभी नहीं करेगी, क्योंकि यह मतदाताओं का अपमान है. यह रावण जैसी भाषा है और लोकतंत्र के अधिकार को चुनौती देती है. ऐसी भाषा दावा करती है कि हम जो कहेंगे, वही होगा, जनता का मत मायने नहीं रखता. ऐसी भाषा कांग्रेस नहीं बोल सकती.'
जीतू पटवारी ने आगे कहा, 'हमारा यहां 50 प्रतिशत का हिस्सा है. यह दावा कर सकते हैं कि इस बार बीजेपी से ज्यादा सीट कांग्रेस लेकर आएगी.''
जीतू पटवारी ने हाल ही में बीजेपी पर बयान दिया था कि बीजेपी के लोग कहते हैं कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन मेरा मानना है कि इस इंजन ने रेल को पीछे छोड़ दिया है. बीते 35 साल से बुंदेलखंड में बीजेपी के सांसद की जीत हो रही है, लेकिन आज तक ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जिससे बुंदेलखंड के लोगों का पलायन रुके.
यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: एमपी में दूसरे चरण में 6 सीटों पर होगी वोटिंग, कहां किससे मुकाबला?