Jitu Patwari Exclusive: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के दलबदल के बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस की जीत को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि एमपी में इस बार कांग्रेस पार्टी करीब 14 सीटें जीतेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की साइकिल पटरी पर है.


एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम 'नाश्ते पर नेताजी' में कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सिर्फ माहौल बना रही है. नेताओं के पार्टी छोड़ने से कार्यकर्ताओं पर असर नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में करीब 100 ऐसे नेता थे जिन्होंने पांच-पांच हजार कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ज्वाइन की लेकिन फिर भी बीजेपी जीत गई. इनके आने जाने से कार्यकर्ताओं पर फर्क नहीं पड़ता है. 






पटवारी ने ये भी कहा कि ये लोग लालच से भरे हुए हैं, स्वार्थ के कारण विचारधारा को कभी आत्मसात नहीं करते स्वार्थ को सर पर रखते हैं. ऐसे लोग हमारा भला नहीं कर सके तो ये बीजेपी का क्या भला करेंगे. पटवारी ने ये भी कहा कि लोग ईडी, सीबीआई और आईटी के डर से बीजेपी में जा रहे हैं.


नेताओं के कांग्रेस छोड़ने पर जीतू पटवारी ने कहा कि जिस कमरे में 100 लोग नहीं आ सकते वहां ये कहते हैं कि पांच हजार लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की. मुझे इनकी मानसिक स्थिति को देखकर लगता है कि ये लोगों को भ्रमित करके उनपर राज करना चाहते हैं.


इसके अलावा कमलनाथ के बीजेपी में जाने को लेकर कहा कि ये काल्पनिक बाते हैं. अगर वे बीजेपी में जाते तो क्या उनके बेटे नकुलनाथ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते? दीपक सक्सेना 45 साल से कांग्रेस में थे अब अचानक ऐसा क्या हुआ कि वे बीजेपी में चले गए और वहां जाकर जो उन्होंने इसका कारण बताया वो जस्टीफाई नहीं होता है.


ये भी पढ़ें


MP Lok Sabha Election: पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी आज महाकौशल में करेंगे सभा, इन सीटों पर भरेंगे हुंकार