Jitu Patwari on Shahdol ASI Murder: मध्य प्रदेश के शहडोल में ASI की हत्या का मामला गरमा गया है. एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खनन माफियाओं के आतंक को लेकर बीजेपी के साथ ही राज्य की मोहन यादव सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाती तो कुछ तक ऐसी हत्याएं रोकी जा सकती हैं.
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''शहडोल में रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अब ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी को भी कुचल दिया है. इस दर्दनाक हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई है''.
ASI की हत्या पर जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा
जीतू पटवारी ने राज्य की बीजेपी सरकार को घेरते हुए सवाल उठाया, ''डॉ. मोहन यादव जी, राजनीतिक दुर्भावना से FIR करवाने जैसा शौक यदि माफिया के खिलाफ भी हो जाए, तो कुछ हद तक तो ऐसी हत्याएं रोकी जा सकती हैं! शर्म इस बात की है कि गृहमंत्री के रूप में अब आपको शर्म भी नहीं आ रही है! पद पर बने रहने का आपका यह शौक, बेकसूर परिवारों को कब तक शोक में डूबने के लिए मजबूर करेगा''?
शहडोल में रेत माफिया का आतंक
बता दें कि मध्य प्रदेश के शहडोल में रेत माफिया का आतंक सामने आया. अवैध रूप से रेत ढो रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ब्यौहारी थाने में तैनात ASI महेंद्र बागरी को कुचल दिया, इस हादसे में उनकी जान चली गई. जानकारी के मुताबिक एएसआई महेंद्र बागरी अवैध रेत के खनन और उसके परिवहन की जानकारी मिलने के बाद शहडोल गए थे. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर ब्यौहारी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत बडोली गांव में शनिवार-रविवार की रात को ये घटना हुई है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: