MP Assembly By Election 2024: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी हलचल तेज हो गई है. विजयपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महल और झोपड़ी के बीच चुनाव हो रहा है. एक तरफ बीजेपी प्रत्याशी जो कि अकूत संपत्ति के मालिक है जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी झोपड़ी में रहकर चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों की संपत्ति शपथ पत्र में सामने आई है.


विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के दिग्गज लगातार विजयपुर सीट पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. 


जीतू पटवारी का बीजेपी पर तंज


विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर हाल ही में एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा, ''बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत अकूत संपत्ति के मालिक हैं, जबकि मुकेश मल्होत्रा उनके बीच के गरीब कांग्रेस नेता हैं.''


बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत की कितनी संपत्ति?


बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के पास एक रिवाल्वर, एक 12 बोर की बंदूक और एक माउजर है. इसके अलावा उनके पास सोने की चेन, अंगूठी, स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर गाड़ी है. रावत के पास दो करोड़ 19 लाख रुपए की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 44 लाख रुपए की चल संपत्ति है. 


इसी प्रकार अगर अचल संपत्ति की बात की जाए तो यह भी करोड़ों में है. रामनिवास रावत के पास 7 करोड़ 20 लाख रुपए कीमत की अचल संपत्ति है जबकि उन पर पंजाब नेशनल बैंक का 22 लाख रुपए का लोन है. उन पर कुल देनदारी 2 करोड़ 10 लाख 78,347 रुपए की है.


कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के पास कितनी संपत्ति?


कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा आयकर दाता नहीं हैं. हालांकि उनके पास महिंद्रा थार, महिंद्रा पिकअप, एक्टिवा, मोटरसाइकिल सहित 44 लाख 75 हजार 434 रुपए मूल्य की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर दो लाख 22 हजार की चल संपत्ति है. मुकेश मल्होत्रा की बात की जाए तो उनके पास ग्राम सिलपुर में मकान है जबकि कराहल में भी आवासीय मकान है. उनके पास 36,50,000 मूल्य की अचल संपत्ति है. इसके अलावा सेंट्रल बैंक से 14 लाख और श्रीराम फाइनेंस से 17 लाख रुपए का कर्ज है. 


ये भी पढ़ें:


भोपाल: छत्तीसगढ़ के पूर्व DGP के बेटे ने किया सुसाइड, नस काटने के बाद काटा गला, सामने आई ये वजह