Jitu Patwari Targets CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के भोपाल में ट्रेनी अग्निवीर लूट का मास्टरमाइंड निकला और 50 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, इंदौर में आदिवासी युवक के साथ हुई मारपीट की घटना सामने आई. इसको लेकर अब कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार पर निशाना साधा है.
एमपी कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. दूसरी तरफ, बीजेपी दोनों ही मामलों में कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है.
ट्रेनी अग्निवीर निकला लूट का मुख्य आरोपी
दरअसल, भोपाल के एसएस ज्वेलर्स पर हुई लूट की वारदात के बाद मनोज राय नामक दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें पुलिस ने मोहित, विकास, मोनिका, आकाश, गायत्री, अमित राय को अरेस्ट किया. सभी आपस में रिश्तेदार बताया जा रहे हैं. मुख्य आरोपी मोहित ट्रेनी अग्निवीर है.
अग्निवीर की व्यवस्था पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
पुलिस ने आरोपियों से सोने चांदी की दुकान से लूटा गया माल बरामद कर लिया गया है, लेकिन कांग्रेस इस पूरे मामले में भारतीय सेना में की गई अग्निवीर की व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.
जीतू पटवारी ने राहुल गांधी का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर अग्निवीर की व्यवस्था पर निशाना साधा है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर भी कानून व्यवस्था नहीं संभालने का आरोप लगाया है. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पास गृहमंत्री का भी चार्ज है.
इंदौर में आदिवासी युवक के साथ मारपीट
इंदौर के भंवर कुवा थाना क्षेत्र में आदिवासी युवक के साथ बाइक को कट करने की बात को लेकर मारपीट की घटना हुई. आरोपी रितेश राजपूत के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वह इलाके का लिस्टेड गुंडा है. उसके एक साथी के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाएं नहीं रोक पा रही है. उन्होंने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
बीजेपी ने दिया पटवारी के आरोपों का जवाब
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कानून का राज है. भोपाल हो या फिर इंदौर हो, दोनों ही आपराधिक वारदातों में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है.
भोपाल में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इंदौर में भी बदमाश रितेश राजपूत के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सचिन सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कुछ भी आरोप लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: एमपी में भी मनेगी मथुरा-वृंदावन जैसी जन्माष्टमी, गांव-गांव आएंगे लड्डू गोपाल, CM मोहन यादव का वादा