'अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे...', जीतू पटवारी ने बीजेपी नेताओं को लेकर दिया विवादित बयान
Jitu Patwari: खंडवा पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और केंद्र लगातार संविधान में बदलाव का प्रयास कर रही है.
MP Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज खंडवा पहुंचे. वह 27 जनवरी को महू से निकलने वाली जय बापू, जय भीम,जय संविधान बचाओ यात्रा के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को एकजुट करने आए थे.
जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार लगातार संविधान में बदलाव करने का प्रयास कर रही है यदि ऐसा ही चलता रहा तो देश का लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. उन्होंने इस यात्रा को संविधान बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी का बड़ा आंदोलन बताया.
इस दौरान जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा, ''कहां है सौरभ शर्मा, सौरभ शर्मा के पास जो लाल डायरी थी जिसमें नेताओं के लेन देन का हिसाब था कहां है वह डायरी? अपने कभी सुना है कि 55 किलो सोना जगल में पड़ा मिला हो. दस करोड़ रुपये दस दिन तक जंगल में पड़े रहे ओर एक आदमी भी गाड़ी के पास नहीं पहुंचा. सौरभ शर्मा की संपत्ति तीन-तीन जांच एजेंसी ने पकड़ी लेकिन एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई''.
जीतू पटवारी ने विवादित बयान देते हुए कहा, ''बीजेपी केवल भ्रष्टाचार और करप्शन की पार्टी बन गई है. अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे कौन-कौन नेता बलात्कारी है तो उसमें 100 नाम आएंगे जिसमें 80 नाम बीजेपी नेताओं के आएंगे. करप्शन और झूठे नेताओं के नाम में भी सर्च करेंगे तो बीजेपी नेताओं के नाम आएंगे''.
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और कांग्रेस विधायक सचिन यादव के साथ जीतू पटवारी खंडवा पहुंचे. खंडवा लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग ब्लॉकों में उन्होंने नुक्कड़ सभा की और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया.
खंडवा जिला कार्यालय गांधी भवन में गुटों में बंटी कांग्रेस के सभी नेता और पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर जीतू पटवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलने की साजिश कर रही है. इसलिए कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बाबा साहेब की जन्मस्थली महू से संविधान बचाओ यात्रा निकाल रहा है. कांग्रेस पार्टी ने आजादी की लड़ाई में इस देश को स्वतंत्र कराया तभी से वह संविधान की रक्षा करते आ रही है.
इसे भी पढ़ें: MP Paper Leak: हाई स्कूल के प्री बोर्ड एग्जाम के पेपर लीक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रश्न पत्र