MP News: बीजेपी की न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के ढाई लाख लोगों के बीजेपी में शामिल होने के दावों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सवाल उठाए हैं. जीतू पटवारी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह मध्य प्रदेश की 8 करोड़ जनता को भ्रम में डाल रहे हैं.
जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी में ऐसे लोग शामिल हुए हैं, जिन्हें हमने विधानसभा चुनाव में अनुशासनहीनता करने पर बाहर कर दिया था. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दावा किया है कि पर्दे के पीछे से व्यापम के आरोपी सुधीर शर्मा, अश्विन नाथू, निखिल गुप्ता सरकार चला रहे हैं.
पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर्ची वाले मुख्यमंत्री हैं. प्रदेश में पर्दे के पीछे से सरकार कोई और ही चला रहा है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा दावा किया जा रहा है कि 2 लाख 16 हजार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है.
लिस्ट क्यों नहीं जारी करते - पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि ''मैं चुनौती देता हूं कि भारतीय जनता पार्टी 2 लाख 16 हजार कार्यकर्ताओं की लिस्ट जारी करे, इस तरह प्रदेश की 8 करोड़ जनता को भ्रम में ना डाले. इस तरह भ्रम फैलाना, झूठ बोलना बीजेपी की आदत हो गई है.''
माफिया ने ज्वाइन की बीजेपी- पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने वाले रेत माफिया, खनन माफिया, माइनिंग माफिया, क्रेशर माफिया, परिवहन माफिया, प्रशासन के शिक्षा माफिया हैं जो प्रशासन के दबाव में बीजेपी में गए हैं. एक तरफ तो ये राजनीति भी करते हैं उधर धंधा भी करते हैं, ऐसे लोगों को भारतीय जनता पार्टी ने ज्वाइन कराया है. बीजेपी द्वारा जारी की गई लिस्ट इन लोगों पर कई तरह के आरोप हैं.
जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के ऐसे कार्यकर्ता बीजेपी में गए हैं, जिन्हें हमने 2023 के विधानसभा चुनाव में अनुशासनहीनता करने पर बाहर कर दिया था, वह इस लिस्ट में है, तो ऐसे लोगों को तो हमने पहले ही बाहर कर दिया था.
ये भी पढ़ें- MP Lok Sabha Election: पीएम मोदी जबलपुर में आज करेंगे रोड शो, महाकौशल की इन सीटों पर डालेंगे प्रभाव