'सच और न्याय की लड़ाई में डरना नहीं', युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर FIR के बाद बोले जीतू पटवारी
MP News: कांग्रेस का स्पीक अप कैम्पेन विवादों में फंस गया है. बीजेपी ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नसीहत दी.
MP Politics: मध्य प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस ने दो अक्टूबर गांधी जयंती से 'स्पीक अप कैम्पेन' शुरू किया है. नेताओं ने वीडियो शेयर कर बेटियों, महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. कांग्रेस का स्पीक अप कैम्पेन अब विवादों में फंस गया है. बीजेपी ने कांग्रेस के गाने पर आपत्ति जताते हुए क्राइम ब्रांच से शिकायत की है. वहीं, इंदौर में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है.
एफआईआर दर्ज होने बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को सीख दी. उन्होंने कहा कि सच और न्याय की लड़ाई में डरना नहीं है. सोशल मीडिया पर संदेश पोस्ट कर जीतू पटवारी ने लिखा, "जिसने भी सरकार की असलियत बताई, उसके ऊपर कार्रवाई. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और मेरे छोटे भाई मितेंद्र सिंह के खिलाफ हुई एफआईआर बीजेपी सरकार की अलोकतांत्रिक नीति का जीता-जागता उदाहरण है. लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सभी को हक है, लेकिन कुशासन का सच बताने पर एफआईआर सरकार के डर का प्रमाण है."
MP युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज
पटवारी ने आगे कहा, "मैं कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूं कि पूरी कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर खड़ी है. हमारे नेता राहुल गांधी से प्रेरणा मिलती है कि सच और न्याय की लड़ाई में डरना नहीं है. इसलिए, कांग्रेस के हर कार्यकर्ता से कहना चाहता हूं, डरो मत."
जिसने भी सरकार की असलियत बताई, उसके ऊपर कार्रवाई।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 4, 2024
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और मेरे छोटे भाई @mitendradsingh जी के खिलाफ हुई FIR भाजपा सरकार की अलोकतांत्रिक नीति का जीता-जागता उदाहरण है। लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सभी को हक है, लेकिन सरकार के कुशासन का सच बताने पर…
एक्स अकाउंट पर वायरल किया था गाना
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर कर 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' का कथित रूप से मजाक उड़ाया. गाने पर बीजेपी नेताओं ने आपत्ति जताते हुए क्राइम ब्रांच में शिकायत की है. बाद में विवाद बढ़ने पर मितेंद्र सिंह ने वीडियो डिलीट कर दिया था. भोपाल में बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा ने क्राइम ब्रांच को आवेदन देकर मितेंद्र सिंह पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
बीजेपी नेताओं ने बताया कि कांग्रेस नेता मितेंद्र सिंह ने लाड़ली बहना योजना का मजाक उड़ाया है. शिकायत में बताया गया है कि मुख्यमंत्री जैसे संवेधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के खिलाफ पोस्ट की गई है. वीडियो में जो शब्दों का चयन किया गया है, उसमें यह है कि घर-घर में खौफ हो.
बीजेपी नेताओं ने बताया कि गाने का वीडियो राज्य की शांति व्यवस्था बिगाड़ने और लोगों में खौफ पैदा करने वाला है. उन्होंने मितेंद्र सिंह की एक्स आईडी को स्थायी रूप से बंद करने की मांग की है. इधर इंदौर में भी बीजेपी नेताओं की शिकायत पर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें-
प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज बने विक्रम विश्वविद्यालय के 'कुलगुरु', जानें कौन हैं?