Madhya Pradesh News: अगले महीने 2 मार्च को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मध्यप्रदेश में एंट्री होने वाली है. जिससे पहले प्रदेश में बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में रतलाम में भी बैठक का आयोजन किया गया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया सहित अनेक नेता मौजूद थे.
बैठक में कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को कांग्रेस को जिताने के लिए हाथ खड़े करने का आव्हान किया. उनके आव्हान पर सभी नेताओं ने अपने हाथ खड़े किए, लेकिन जीतू पटवारी मोबाईल चलाने में ही व्यस्त नजर आए.
‘जो हाथ ना ऊपर करें उसके मन में पाप है’
कांतिलाल भूरिया ने कहा कि यहां से कांग्रेस को जिताने का संकल्प लेकर जाना है. उन्होंने पूछा संकल्प लेना है कि नहीं लेना. सभी ऊपर हाथ कर संकल्प लें, जो हाथ ऊपर नहीं करे उसके मन में पाप है. जिसने हाथ ऊपर किया है तो ईश्वर भी देख रहा है. कांतिलाल भूरिया के आव्हान पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ ऊपर कर दिए, लेकिन जीतू पटवारी मोबाइल चलाने में ही व्यस्त रहे और उन्होंने अपना हाथ ऊंचा नहीं किया.
2 मार्च को आएगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर मप्र कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बैठकें कर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप रहे हैं. यात्रा को लेकर 23 अलग-अलग कमेटियां बनाई गई हैं. यात्रा 2 मार्च को राजस्थान से धौलपुर से एमपी के मुरैना में प्रवेश करेगी. यात्रा मध्यप्रदेश में पांच दिन रहेगी. पांचवें दिन रतलाम के सैलाना से राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी.
मुरैना में होगी पहली सभा
राहुल गांधी की पहली जनसभा मुरैना में आयोजित होगी. सभा के बाद रोड शो, नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों को संबोधित किया जाएगा. राहुल गांधी मुरैना से लेकर रतलाम तक प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. वहीं मुरैना के पिपरई गांव में एक आमसभा होगी. अगले दिन 3 मार्च को यात्रा सुबह 8.30 बजे ग्वालियर-शिवपुरी आएगी, जबकि 4 मार्च को गुना-राजगढ़ और 5 मार्च को यात्रा राजगढ़, शाजापुर और उज्जैन जिले में पहुंच जाएगी. जबकि छह मार्च को धार से रतलाम होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी.
यह भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में बच्ची से रेप की कोशिश, बदनामी का डर दिखाकर पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट, थाने में हंगामा