MP Lok Sabha Elections: काउंटिंग से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीतू पटवारी की चिट्ठी, '1 करोड़ से भी अधिक...'
Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 4 जून को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतगणना के कार्य में बड़ी सतर्कता से कार्य करने की सलाह दी है.
Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान खत्म होने के बाद अब चुनाव परिणाम का इंतजार है. इस बीच एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पत्र के जरिए लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ने को लेकर चिंता जाहिर की है.
एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मतगणना में किसी भी प्रकार की अनियमितता या शिकायत मिलने पर अपने कार्यकर्ताओं को इस बारे में तुरंत सूचित करने के निर्देश दिए हैं.
जीतू पटवारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम पत्र
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम चिट्ठी में लिखा, ''साथियों लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम के लिए मतगणना का कार्य 4 जून, 2024 (मंगलवार) को होना नियत है. लोकसभा चुनाव के मतदान के मतों का प्रतिशत चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया है, लेकिन बाद में 10-11 दिनों के बाद मतदान का प्रतिशत 6 से लेकर 10 प्रतिशत तक बढ़ा हुआ घोषित किया गया है, जिसके कारण लगभग 1 करोड़ से भी अधिक मतों की संख्या बढ़ी हुई घोषित हुई है. कहीं न कहीं मतदान के बाद मतों की संख्या में जरूर कुछ न कुछ अनियमितताएं प्रतीत हो रही है.''
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी का कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के नाम पत्र।
— MP Congress (@INCMP) May 24, 2024
मतगणना दिनांक 4 जून, 2024 (मंगलवार) को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित रहेंगा, जिसमें मैं स्वयं एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण भी उपस्थित रहेंगे।
मतगणना में किसी भी… pic.twitter.com/AywNgAobDQ
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की सलाह
उन्होंने आगाह करते हुए आगे कहा, ''कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मतगणना के कार्य में बड़ी सतर्कता से कार्य करना है इसलिए आपसे अपेक्षा है कि आप अपने लोकसभा क्षेत्र से संबंधित कई बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें, जिससे कि 4 जून को होने वाली मतगणना के परिणामों में किसी तरह की अनियमितताएं ना हो सके.''
जीतू पटवारी किन-किन बातों पर ध्यान देने को कहा?
- मतगणना के लिए नियुक्त किए जाने वाले काउंटिंग एजेंट को आवश्यक रूप से फार्म 17सी की प्रति उपलब्ध कराई जावे जिससे कि वह मतगणना प्रारंभ होते समय इवीएम मशीन के विवरण के साथ मिलान कर सके.
- मतगणना के दौरान अनुभवी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही तैनात किया जाए, जिससे कि मतगणना की बारीकियों को समझकर वे काउंटिंग कार्य को पूरा करा सकें.
- मतगणना शुरु होने के पहले सुबह 7 बजे तक जरुरी रूप से एजेंट मतगणना स्थल पर पहुंच जाएं. ईवीएम और वीवीपेड के नंबरों की जांच आवश्यक रूप से कर लें.
- मतगणना स्थल पर ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैनाती हो जो कि मतगणना स्थल पर अंतिम चुनाव परिणाम घोषित होने तक उपस्थित रहें.
- मतगणना में किसी भी प्रकार की अनियमितता या शिकायत मिलने पर तुरंत सूचित करें जिसका समाधान करने की कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: