MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस भोपाल गैस त्रासदी के कचरे का पीथमपुर में विनष्टीकरण को लेकर जोरदार विरोध कर रही है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऐलान किया है कि पीथमपुर के आसपास 10 किलोमीटर की परिधि में जल, वायु और मिट्टी का कांग्रेस द्वारा परीक्षण करवाया जाएगा. विरोध प्रदर्शन के दौरान जीतू पटवारी ने यह नया ऐलान कर दिया है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि धार जिले के औद्योगिक विकास और इंदौर की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए पीथमपुर में बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी जमीन दे दी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस जमीन पर औद्योगिक विकास भी तेजी से हुआ, मगर अब पीथमपुर के लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है.
केंद्र और राज्य की सरकार लोगों के स्वास्थ्य के लिए अरबों रुपया खर्च करती है मगर भोपाल गैस त्रासदी के कचरे को पीथमपुर में नष्ट करने की प्रक्रिया का आम लोगों द्वारा भी विरोध किया जा रहा है. इस पूरे मुद्दे पर सरकार ने आंखें मूंद रखी है. उन्होंने कहा कि विनष्टीकरण कर रही निजी कंपनी के आसपास के 10 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र में कांग्रेस अपने खर्चे पर निजी लैब से जल, वायु और मिट्टी का परीक्षण करवाई जाएगी और इसकी रिपोर्ट जनता के बीच रखी जाएगी.
सरकार पहले ही कर चुकी है स्थिति स्पष्ट
भोपाल गैस त्रासदी के अवशेष के विनष्टीकरण को लेकर सरकार पहले ही स्पष्ट बयान दे चुकी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल का वक्त बीत चुका है. ऐसे में भोपाल गैस त्रासदी के बचे हुए अवशेष को नष्ट करना भी आवश्यक है. पीथमपुर में एकमात्र ऐसा प्लांट है, जहां पर इसका विनष्टीकरण हो सकता है. इससे आम लोगों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर पड़ने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री के पहले भोपाल गैस त्रासदी राहत के अधिकारी स्वतंत्र सिंह भी इस प्रकार की घोषणा कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस कांड का जहरीला कचरा पहुंचा धार, लोगों के विरोध प्रदर्शन पर CM मोहन यादव का बड़ा बयान