MP By Election 2024 Results: मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की जीत गई है. इस सीट पर बीजेपी के रामनिवास रावत के सामने कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा चुनाव लड़ रहे थे, रामनिवास रावत लोकसभा से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे और बीजेपी ने उन्हें प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया था.


 21 राउंड की काउंटिंग के बाद विजयपुर सीट पर कांग्रेस 7228 वोट से जीत गई. हालांकि बीजेपी ने यहां रिकॉउंटिंग की मांग की है.






उपचुनाव के दौरान विजयपुर विधानसभा में कई जगह हिंसा भी हुई थी जिसको लेकर कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगाए गए थे. विजयपुर में कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा, 'विजयपुर की जीत सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है. कार्यकर्ताओं ने सभी प्रकार की यातनाओं को सहन किया. पुलिस के डंडे और मुकदमे सहे. फिर भी डटे रहे.'


जीतू पटवारी ने बीजेपी पर प्रशासन का दुरुपयोग करने के आरोप लगाते हुए कहा, "कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार, थानेदार सहित पूरा तंत्र भी कांग्रेस के खिलाफ था. बीजेपी समर्थित गुंडे, डकैत और माफिया मैदान में उतरकर चुनाव लड़ रहे थे, फिर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बता दिया कि सच की ताकत कितनी बड़ी होती है. पुलिस और प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ता का काम किया. कांग्रेस के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए, बेकसूरों को बेवजह जेल भेजा गया. मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए 50 करोड़ से ज्‍यादा रुपए बांटे गए. उसके बाद भी बब्बर शेर कार्यकर्ताओं ने इस जीत को कांग्रेस की झोली में डाला है."


यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में वन मंत्री हारे, बुधनी में किसे मिली जीत? जानें दो सीटों पर उपचुनाव के फाइनल नतीजे