Madhya Pradesh News: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को गुना सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सोमवार को कहा कि एकबार फिर केपी यादव जैसे योद्धा आएंगे और सिंधिया को लोकसभा चुनाव में हराएंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में केपी यादव ने 1.21लाख से अधिक के अंतर से सिंधिया को हराया था. केपी यादव ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. गुना दशकों से सिंधिया परिवार का गढ़ रहा है और वह खुद 2002 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे लेकिन 2019 में उनसे यह सीट छिन गई थी. 


ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायक मार्च 2020 में बीजपी में शामिल हो गए थे. जिस वजह से मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. वहीं, गुना लोकसभा सीट से सिंधिया को टिकट दिए जाने को लेकर जब जीतू पटवारी से पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस बार भी कोई केपी यादव जैसा योद्धा आएगा और उन्हें हरायाएगा. बाकी आप खुद सब समझ सकते हैं.


'30 साल के उच्च स्तर पर है अपराध का मामला'
सीएम मोहन यादव और उनके कैबिनेट सहयोगी सोमवार को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे. इसको लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि यह आस्था का मामला है. हालांकि इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए विज्ञापन की उन्होंने निंदा की. जीतू पटवार ने कहा कि राज्य सरकार विज्ञापनों पर हर दिन 1 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. पिछले साल दिसंबर में सत्ता में आने के बाद से बीजेपी शासित राज्य पहले ही 15,000 करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है और विज्ञापन से सार्वजनिक कर्ज में वृद्धि होगी. जीतू पटवारी ने दावा किया कि मोहन यादव के नेतृत्व में अपराध बढ़े हैं जबकि वह गृह मंत्री भी हैं. राज्य में अपराध फिलहाल 30 साल के उच्चतम स्तर पर है. 


ये भी पढ़ें- MP News: 'ऐसे छोटे लोग और क्या बोल सकते हैं...', लालू यादव के 'परिवारवाद' वाले बयान पर वीडी शर्मा का पलटवार