Jitu Patwari On Protest In Katni: कटनी में जीआरपी थाने में हुए पिटाई मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. जब तक महिला और युवक की थाने में पिटाई करने वाले पुलिस वालों पर एफआईआर दर्ज नहीं होगी तब तक वह अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगे.
पटवारी ने कहा कि भाजपा अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को फूटी आंख भी आगे नहीं बढ़ने देना चाहती ,लेकिन कांग्रेस न्याय दिला कर रहेगी नफरत की इस मंडी में मोहब्बत की दुकान चलती रहेगी.
दरअसल, कटनी जीआरपी थाने का एक वीडियो कल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक युवक और एक महिला की थाना टीआई और आरक्षक बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे थे.वीडियो वायरल होने के बाद से कांग्रेस लगातार पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है.
जीतू पटवारी कटनी पहुंच कर , उन्होंने पुलिस अधिकारी से पूछा कि क्या आप एफआईआर दर्ज करेंगे या नहीं, हां और नहीं? पुलिसकर्मी के ना कहते ही जीतू पटवारी भूख हड़ताल पर बैठ गए और दोषियों के खिलाफ एफआईआर की मांग करने लगे.
जीतू पटवारी ने कहा, "मैं 10 वकील की टीम साथ लेकर आया हूं फिर भी कटनी पुलिस FIR नहीं लिख रही है, मैं गिरफ़्तार हो जाऊंगा पर बिना FIR लिखवाये यहाँ से हिलूँगा नहीं. हमारे वकील कोर्ट से न्याय दिलवाने के लिये तरीक़ा ढूंढ रहें है".
ये भी पढ़ें: इंदौर के ओला शोरूम में भीषण आग से मची अफरा तफरी, लाखों का माल जलकर खाक