MP News: मध्य प्रदेश में गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को सरकार टैक्स फ्री करने का निर्णय ले चुकी है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित सरकार के अन्य मंत्री और विधायक फिल्म को देखने जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि सरकार फिल्म में मस्त है और किसान त्रस्त है.
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारीफ कर चुके हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में फिल्मों को टैक्स फ्री कर दिया गया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों से फिल्म देखने की अपील तक कर दी है. ऐसे में कांग्रेस बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व गृहमंत्री के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी फिल्म में मस्त है, जबकि मध्य प्रदेश में किसानों को खाद, बिजली आदि की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. एमपी में अपराध का स्तर भी काफी ऊपर जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार फिल्म के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है.
सबसे असफल प्रदेश अध्यक्ष को चिंता की जरूरत नहीं- बीजेपी
कांग्रेस के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने भी जवाब दे दिया है. प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी राज्यपाल सिंह के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी अभी तक के सबसे असफल प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. उन्हें मध्य प्रदेश की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
सरकार किसान और बेरोजगारों के साथ है. मध्य प्रदेश में लगातार रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म के मुद्दे पर इसलिए कांग्रेस घबरा रही है क्योंकि फिल्म में सत्यता दिखाई गई है.
इसे भी पढ़ें: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा को लेकर MP के साथ UP पुलिस भी अलर्ट, 7 दिन की यात्रा का ये है रूट