Bhopal: मंत्री पुत्र की पिटाई से घायल दंपत्ति और पत्रकार के साथ थाने पहुंचे जीतू पटवारी, जानें फिर क्या हुआ?
MP News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने थाने पहुंचकर एसीपी मयंक खंडेलवाल को बताया कि होटल संचालक के सिर में सात टांके आए हैं. उन्होंने बताया कि पत्रकार की भी एफआईआर नहीं लिखी गयी.
MP News: मध्य प्रदेश में होटल संचालक दंपत्ति और पत्रकार से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी घायल दंपत्ति और पत्रकार को लेकर भोपाल के शाहपुरा थाना पहुंचे. उन्होंने एसीपी मयंक खंडेलवाल से कहा कि होटल संचालक के सिर में सात टांके आए हैं.
307 का मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हुआ. पटवारी ने पत्रकार की एफआईआर नहीं लिखने और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने का कारण भी पूछा. जवाब में थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की जानकारी नहीं होने की बात है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी.
मंत्री पुत्र पर मारपीट और धमकाने का आरोप
बता दें कि शनिवार रात करीब 10.30 बजे स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल का बेटा अभिज्ञान शाहपुरा थाना क्षेत्र के त्रिलंगा इलाके में घूम रहा था. ट्रैफिक सिग्नल के पास गाड़ी रुकने पर मीडियाकर्मी विवेक सिंह से उनका विवाद हो गया. अभिज्ञान और उसके साथ मौजूद लड़कों ने विवेक के साथ मारपीट शुरू कर दी.
पत्रकार को पिटते देख मेन रोड पर रेस्टोरेंट संचालक सोनू मार्टिन अपनी पत्नी के साथ बाहर निकलकर बीच बचाव करने लगे. आरोप है कि बीच बचाव कर रहे सोनू मार्टिन की अभिज्ञान और समर्थकों ने पिटाई कर दी. मारपीट में सोनू के सिर पर चोट आई है.
जीतू पटवारी के सवाल पर क्या बोली पुलिस?
रेस्टोरेंट संचालक की पत्नी अलीशा के अनुसार अभिज्ञान ने मारपीट करने के साथ मंत्री पुत्र होने की धमकी भी दी. अलीशा ने बताया कि मारपीट होते देख मैं बीच बचाव करने पहुंची. इस दौरान हमलावरों ने मुझ पर भी हमला कर दिया. अभिज्ञान और उसके साथियों ने मेरे पति के सिर में रॉड मार दी.
आरोप लगाया कि मारपीट करते हुए अभिज्ञान जोर से चिल्लाते हुए बोल रहा था '' मेरे पिता मंत्री हैं, मेरा क्या बिगाड़ लेगी.'' अलीशा ने बताया कि कार में लड़कियां भी सवार थीं. सभी लोग बाद में देख लेने की धमकी भी दे रहे थे. मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल भी समर्थकों और पार्षदों के साथ शाहपुंरा थाने पहुंच गए. नाराज मंत्री ने आला अधिकारियों से पुलिसकर्मियों के रवैये की शिकायत की. पूरे घटनाक्रम से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.