Jitu Patwari on Amarwara Bye-Elections 2024 Results: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा (Amarwara) विधानसभा सीट कांग्रेस उपचुनाव में हार गई है लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) इस हार को स्वीकार करने के मूड में नहीं लग रहे क्योंकि उन्होंने यह आरोप लगाया है कि यह चुनाव लूटा गया है. दरअसल, मीडिया से बातचीत में पटवारी ने शनिवार को कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है और जनता भी परिवर्तन चाहती थी फिर अगर बीजेपी जीती तो इसका मतलब है कि चुनाव को लूटा गया है. 


समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में जीतू पटवारी ने चुनाव के नतीजों पर कहा, ''पूरी पार्टी और कार्यकर्ताओं ने बहुत एकजुटता से प्रयास किया था. प्रशासन के दुरुपयोग का चलन जो बीजेपी ने ला दिया है, वह इस चुनाव में अद्भुत हुआ है. कार्यकर्ताओं ने मेहनत की थी, जनता में भी परिवर्तन था और इसके बाद भी अगर बीजेपी जीती है तो मेरा मानना है कि चुनाव को लूटा गया है और मैं मानता हूं कि प्रशासन की हठधर्मिता रहती है, जनता देखे और समझे, जिस तरह से प्रशासनिक कर्मचारियों का राजनीतिकरण किया जा रहा है. वह गलत है.''


हम नतीजों पर विचार करेंगे- पटवारी
बीजेपी ने अपनी जीत पर कहा है कि वह इसको लेकर आश्वस्त थी क्योंकि उसने मेहनत की थी. अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतू पटवारी ने कहा, ''ठीक है यह कहना उनका काम है. अभी चुनावी नतीजा आया है तो हम समझेंगे कि कि क्या हुआ है.''






जीतू पटवारी के लिए भी परीक्षा से कम नहीं था यह चुनाव
जीतू पटवारी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा, '' चुनाव के दौरान कलेक्टर, प्रशासन, आंगनबाड़ी, कमर्चारियों, पटवारी और पंचायत सेक्रेटरी की भूमिका पर कई बार सवाल हमने उठाए हैं. प्रशासन का राजनीतिकरण करना यह लोकतंत्र और प्रदेश दोनों के हित में नहीं है.'' बता दें कि यह चुनाव जीतू पटवारी के लिए भी परीक्षा थी क्योंकि उन्हें पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष की कमान कांग्रेस ने सौंपी थी. लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और वह खाता तक नहीं खोल पाई. यहां तक कि बीते चुनाव में जीती गई छिंदवाड़ा सीट भी वह हार गई. 


ये भी पढ़ें- Amarwara Bypoll Result: अमरवाड़ा की जीत पर आई CM मोहन यादव की पहली प्रतिक्रिया- 'बीजेपी की डबल इंजन...'