Budget 2024: मोदी सरकार के बजट पर जीतू पटवारी का बड़ा रिएक्शन, 'इस बार झूठ भी दोगुना...'
Union Budget 2024: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मोदी सरकार के बजट को 'झूठ का बजट' बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार 2 करोड़ रोजगार के वादे के साथ सत्ता में आई थी, अब वह 4 करोड़ रोजगार की बात कर रही है.
Jitu Patwari on Union Budget 2024: मोदी सरकार के 11वें बजट का ऐलान हो चुका है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 23 जुलाई को सदन में बजट पेश किया, जिसके बाद अब विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे 'झूठ का बजट' बताया है. एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, 'मोदी सरकार का इतिहास बताता है कि 2 करोड़ रोजगार देकर सत्ता में आए थे, आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा बेरोजगार देश बन रहा है.
जीतू पटवारी ने आगे कहा, "अब सरकार इस बजट में चार करोड़ रोजगार की बात कर रही है. यानी यानी डबल इंजन की सरकार अब दोगुना झूठ बोल रही है."
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "मोदी सरकार का पुराना इतिहास बताता है कि ये 2 करोड़ रोज़गार के वादे के साथ सत्ता में आई थी... 4 करोड़ रोजगार यानि दोगुना झूठ, डबल इंजन की, नरेंद्र मोदी की सरकार यानि डबल झूठ... पूरा बजट आने के बाद प्रतिक्रिया… pic.twitter.com/X69XJCAWeF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024
रोजगार के लिए बजट में क्या ऐलान?
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, "पहली बार नौकरी पाने वालों को दो साल तक हर महीने 3000 रुपये तक अतिरिक्त पीएफ दिया जाएगा. वहीं, देश के संस्थानों में पढ़ने के लिए 10 लाख रुपये तक का अनसिक्योर्ड एजुकेशन लोन दिया जाएगा. वहीं, 30 लाख युवाओं को स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसके लिए बजट में 2 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया है."
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने आगे बताया, "केंद्र सरकार 4.1 करोड़ युवाओं को रोज़गार के लिए 5 योजनाएं लाएगी. इसके लिए सरकार आगामी 5 साल में दो लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी. एक साल के इंटर्नशिप में हर महीने 5000 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी."
यह भी पढ़ें: पेड़ के नीचे, PM आवास और टपरी में चल रहीं क्लासेस... विदिशा में सरकारी स्कूल खस्ताहाल