'कांग्रेस नेताओं ने करवा चौथ और दिवाली तक नहीं मनाई', विजयपुर में जीत पर बोले जीतू पटवारी
Jitu Patwari News: विजयपुर उपचुनाव जीत के लिए कांग्रेस नेताओं ने त्योहार भी नहीं मनाए. जीतू पटवारी ने युवा कांग्रेस की मशाल रैली में कहा कि जीत में भितरघात करने वालों को सबक मिला.

Jitu Patwari on Vijaypur Bye Election 2024: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर जीत को लेकर शाजापुर में कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव जीतने के लिए कांग्रेस के कई नेताओं ने करवा चौथ और दीपावली तक नहीं मनाई. जीतू पटवारी शाजापुर में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित मशाल रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
शाजापुर में युवा कांग्रेस ने मशाल रैली का आयोजन किया था जिसे कांग्रेस ने 'संविधान बचाओ मशाल रैली' का नाम दिया. इस मशाल रैली में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु, प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेता शामिल हुए.
'चुनाव परिणाम आने पर मनी कांग्रेस की दिवाली'- जीतू पटवारी
मशाल रैली के दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि विजयपुर में कांग्रेस की जीत भितरघात और गद्दारी करने वालों के लिए बड़ा सबक बन गई है. उन्होंने यह भी कहा कि उपचुनाव जीतने के लिए कांग्रेस के नेताओं ने करवा चौथ और दीपावली जैसे पर्व भी नहीं मनाए. पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा कि जिस दिन चुनाव परिणाम आए उस दिन ही कांग्रेस की दीपावली मन गई.
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
आम सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु और युवा कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष ने भी संबोधित किया. इस मौके पर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में खाद की समस्या, बेरोजगारी और बढ़ रहे अपराध सरकार के लिए चुनौती बन गए हैं. यही वजह है कि 1 साल के कार्यकाल पर विजयपुर के उपचुनाव के परिणाम सबके सामने आ गए हैं.
यह भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री पर फेंक कर मारा गया फोन तो हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, हमलावर के लिए की गई ये कामना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

