MP Politics: 'एमपी की 70 फीसदी टिकटों पर हो गया फैसला,' दिल्ली में बैठक के बाद बोले जीतू पटवारी
Jitu Patwari News: एमपी की 70 फीसदी टिकटों पर कांंग्रेस पार्टी निर्णय ले चुकी है. दिल्ली में सोमवार को बैठक के बाद एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यह बयान दिया है.
MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश की 70 फीसदी के करीब टिकटों पर फैसला हो गया है. यह जानकारी एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने दी. उन्होंने दिल्ली में सोमवार को आयोजित सीईसी की बैठक के बाद कहा कि हमने मीटिंग में प्रस्ताव दे दिया है, पार्टी जल्द की नामों की घोषणा कर देगी.
दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर हो रहे बदलाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसा है और कहा है कि राज्य में तबादला-फैक्ट्री की 100 की स्पीड है. पटवारी ने सोमवार को एक्स पर लिखा, "मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के 100 दिन होने वाले हैं. शुरुआत के 100 दिनों में ही ‘तबादला-फैक्ट्री‘ 100 की स्पीड से दौड़ने लगी है और कहीं हो न हो, इस मामले में मध्यप्रदेश ‘आत्मनिर्भर‘ हो चुका है."
#WATCH | After the party's CEC meeting in Delhi, Madhya Pradesh Congress president Jitendra (Jitu) Patwari says, "Around 70% of Madhya Pradesh tickets have been approved, will be announced by the party." pic.twitter.com/omCjSMP3tY
— ANI (@ANI) March 11, 2024
जीतू पटवारी ने आगे लिखा, "रविवार को फिर छह आईएएस और दो आईपीएस के ट्रांसफर किए गए. मसला यह बिल्कुल नहीं है कि ट्रांसफर क्यों किए गए? सवाल सिर्फ यह है कि ट्रांसफर को लेकर जिस तरह का दबाव हो रहा है, ऐसा पहले नहीं था." पटवारी ने लिखा, "मैं फिर दोहरा रहा हूं, सरकार के सूत्र ही बता रहे हैं कि सचिवालय में घूम रहे “कोर्डिनेटर्स” में “किंग” बनने का खुला कम्पटीशन चल रहा है. फिलहाल सभी को राहत इस बात से बहुत ज्यादा है कि सभी की सुनवाई भी हो रही है.
सारे भाजपाई तबादला करवाने में लग गए- जीतू पटवारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा, "लोकसभा चुनाव आचार संहिता की आड़ में सारे भाजपाई तबादला करवाने में लग गए हैं. जिलों से सिफारिश कर संभाग तक आई सूची को ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर में अंतिम रूप दिया जा रहा है." पटवारी ने आगे लिखा कि जिला और शहर के अध्यक्षों के साथ-साथ, छोटे-बड़े नेताओं के प्रस्ताव भोपाल भेजे जा रहे हैं. ‘सौदागर‘ मंत्रियों के चक्कर भी काट रहे हैं. कई विधायकों ने संगठन के माध्यम से भी अपने नामों की सूची सीधे सीएम को भेज दी है."
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम मोहन यादव बोले- 'घर बैठे पास हो जाएगा मकान का नक्शा', जानें पूरी प्रक्रिया