Jitu Patwari on Support Price of Wheat: मध्य प्रदेश में एक तरफ समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी हो रही है. दूसरी तरफ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी किसानों के बीच समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर मोर्चा बुलंद कर रहे हैं. उन्होंने किसानों के बीच कहा कि चुनाव में बीजेपी हो या कांग्रेस, जो भी उम्मीदवार किसानों को मिलने वाले समर्थन मूल्य को बढ़ाने की बात ना करे, उसे बैरंग लौटा दिया जाए. 


पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और विधायक कुणाल चौधरी सोमवार को उज्जैन, रतलाम जिले के किसानों से मुलाकात करते हुए मंदसौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में किसानों को संबोधित किया. उन्होंने एक एक किसान को समझाने की कोशिश की और कहा कि गेहूं का समर्थन मूल्य 3000 रुपये से कम होना, किसान के लिए घाटे का सौदा है. गेहूं के समर्थन मूल्य को लेकर मध्य प्रदेश में लगातार सियासत गर्मा रही है. 


3 हजार रुपये समर्थन मूल्य की पैरवी न करने वालों के लिए कही ये बात
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस को लेकर भी टिप्पणी कर रहे हैं. जीतू पटवारी किसानों के बीच बोल रहे हैं कि अगर चुनाव के दौरान जो भी उम्मीदवार उनके पास आए और 3000 रुपये समर्थक मूल्य की पैरवी न करे, उसे बैरंग लौटा दिया जाए. भले ही वह कांग्रेस का ही उम्मीदवार क्यों ना हो.


'किसानों ने हीं बनवाई थी कांग्रेस की सरकार'
उल्लेखनीय है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में ग्रामीण इलाकों से कांग्रेस को ऐतिहासिक वोट मिले थे, जिसकी वजह से कमलनाथ की सरकार बन गई थी. इस बार भी विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस नेता ग्रामीण क्षेत्रों की नब्ज टटोलने निकल गए हैं. विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी ने उज्जैन जिले के उन्हेल, रतलाम जिले के जावरा और मंदसौर जिले में किसानों को संबोधित किया. उन्होंने छोटी-छोटी चौपाल के माध्यम से किसानों को बोला कि नेताओं के सामने गेहूं के 3000 रुपये समर्थन मूल्य की मांग उठाई जाए. 


पांच बड़ी घोषणाओं में समर्थन मूल्य शामिल नहीं
कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में पांच प्रमुख मांगों को शामिल किया है, जिसमें किसानों की कर्ज माफी, पुरानी पेंशन लागू, महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीने, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली शामिल है. कांग्रेस की घोषणाओं में समर्थन मूल्य को लेकर फिलहाल कोई बात सामने नहीं आई है. किसानों का कर्ज माफी ही कांग्रेस की इस बार भी सबसे बड़ी घोषणा है. 


यह भी पढ़ें: MP Elections: सीएम शिवराज ने माना- 'ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार...'