Jitu Patwari Statement on Imarti Devi: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ विवादित बयान से जुड़े मामले में मंगलवार (2 जुलाई) को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान शासन की ओर से केस डायरी पेश नहीं की गई. जस्टिस संजय द्विवेदी की सिंगल बेंच ने 8 जुलाई को सुनवाई की अगली तारीख तय करते हुए केस डायरी पेश करने के निर्देश दिए.
बता दें, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के एक बयान पर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने उनके खिलाफ ग्वालियर के डबरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था, जिसे चुनौती देते हुए जीतू पटवारी ने हाई कोर्ट की शरण ली है.
'बयान देने के 8 घंटे के अंदर मांगी थी माफी'- जीतू पटवारी
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नोटिस जारी कर शासन को केस डायरी पेश करने कहा था. जीतू पटवारी की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि उन्होंने जो बयान दिया था, उसमें उन्होंने किसी प्रकार की जाति सूचक टिप्पणी नहीं की थी. इसके अलावा उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था, जिसका उल्लेख एफआईआर में दर्ज किया गया है. बयान देने के आठ घंटे बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली थी. माफी मांगने के घंटों बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.
याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट विभोर खंडेलवाल ने पक्ष रखा. उन्होंने दलील दी कि याचिकाकर्ता के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत गैर जमानती अपराध नहीं बनता है. केस में दर्ज की गई अन्य धाराएं जमानती हैं. बिना किसी साक्ष्य के आधार पर उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
'मेरे बयान को तोड़-मरोड़ को पेश किया गया'- जीतू पटवारी
गौरतलब है कि ग्वालियर में लोकसभा चुनाव के दौरान जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर बयान देते हुए कहा था कि 'देखो ऐसा है, अब अंदर जो चाशनी होती है उसका रस खत्म हो गया है.' इसके बाद विवाद बढ़ने पर जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर सफाई पेश की.
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मेरे एक बयान को तोड़-मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है. मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी. इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है. यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.'
यह भी पढ़ें: हाथरस भगदड़ के बाद अलर्ट बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, उठाया बड़ा कदम, वीडियो मैसेज में क्या कहा?