Jitu Patwari Target BJP Governtment: मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार (5 जनवरी) को सतना (Satna) जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में आरोप लगाया कि बीजेपी ने दूल्हे का चेहरा शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का दिखाया और शादी सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) से कर दी.
उन्होंने कहा कि अब सीएम मोहन यादव शिवराज सिंह चौहानन से बदला ले रहे हैं और उनके नियुक्त गए कलेक्टर-अधिकारियों को रोज हटा रहे हैं. अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आगे कहा "यह बीजेपी की अंदरूनी राजनीति का असर है. शिवराज सिंह चौहान रिएक्शन देते रहते हैं और सीएम मोहन यादव तबादले कर अधिकारियों को हटाए जा रहे हैं. पटवारी ने कहा बीजेपी अपने घोषणा पत्र पूरा करे. हमें जनता ने दायित्व दिया है और हम इसे पूरा करवाएंगे."
जीतू पटवारी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इससे कोई लेनादेना नहीं. उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री का अधिकार है, लेकिन हम तो सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि पीएम मोदी की जिस गारंटी को रामायण और गीता के समान बता कर जनता से वादे किए गए हैं, उन्हें सरकार पूरा करे. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी गारंटी वाले बीजेपी के स्लोगन पर सवाल खड़े किए.
पीएम ने जो कहा वो पूरा नहीं हुआ- जीतू पटवारी
पटवारी ने कहा "पीएम मोदी ने कहा तो बहुत कुछ, लेकिन वो पूरा नहीं हुआ. पीएम ने भारत की इकॉनमी को पांच ट्रिलियन डॉलर बनाने की बात कही. उन्होंने चाइना को आंखें दिखाने की बात कही. भारत को दुनिया में नंबर वन बनाने कही. उन्होंने तमाम बाते कहीं, लेकिन किया कुछ नहीं. पीएम मोदी ने अलग-अलग काम सुनाए, लेकिन एक भी काम पूरा नहीं हुआ और अब उनकी नई गारंटी आ गई."
लाडली बहनों को 3 हजार रुपये महीना देने की मांग
साथ ही पटवारी ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में दो लाख लोगों को रोजगार देने की बात की गई, 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया, लेकिन न तो यहां किसी को रोजगार मिला. न ही किसी को 450 रुपये में सिलेंडर मिला. यही पीएम मोदी की गारंटी है. हमारी मांग है कि सरकार लाडली बहनों को 3 हजार रुपये महीना और किसानों को प्रति क्विंटल धान के 31 सौ रुपये दिए जाएं.
जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार बने एक महीने से उपर हो गया है, लेकिन अभी तक बीजेपी सरकार का घोषणाओं की तरफ एक भी कदम बढ़ता नहीं दिखा है. बता दें कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सतना के बीटीआई मैदान में बसपा नेता रहे पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाहा की जयंती पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. यह कार्यक्रम बसपा के दिवंगत पूर्व सांसद के पुत्र और सतना के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने आयोजित किया गया था.