MP News: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आरोप लगाया,'' भोपाल के स्कूल संचालक दुष्कर्म मामले में आरोपी है. स्कूल संचालक के भाजपा से संबंध है इसलिए उसके घर पर अब तक बुलडोजर नहीं चला है.''


 मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि तीन महीने पहले विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद पूरी कांग्रेस ने एकजुटता से चुनाव लड़ा. पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे डबल डिजिट में आएं तो आश्चर्य मत करना. पटवारी ने कहा कि हमारा काम संगठन को मजबूत करना है. हमारी क्या कमियां हैं, उनमें सुधार करेंगे. 


गायब हुआ 29 पार का नारा


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आरोप लगाया ''प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव आते-आते 29 पार का नारा ही भूल गई. इसी तरह भाजपा ने हर पोलिंग बूथ पर 375 मत बढ़ाने की जो बात कही थी, मतदान के पहले चरण में ही 35 फीसदी बूथों पर इसकी हवा निकल गई. ''


पीएम मोदी पर साधा निशाना


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी साधा. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया''झूठ और मोदी जी  एक दूसरे के पर्याय हैं. प्रधानमंत्री हमारे भी पीएम हैं. मोदी जी ने कांग्रेस के 5 न्याय और 25 गारंटी पर कहा कि कांग्रेस आपका मंगल सूत्र छीन लेगी, इसकी दुनिया में आलोचना हुई. फिर उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने कहा था कि इस देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है. देश के प्रधानमंत्री ने इतना बड़ा झूठ बोला. प्रधानमंत्री सिर्फ नफरत और घृणा पर चुनाव चाहते हैं.''


इसे भी पढ़ें:


इंदौर लॉ कॉलेज के सस्पेंड किए गए प्राचार्य को सुप्रीम कोर्ट से राहत, धार्मिक कट्टरता फैलाने था आरोप