Jitu Patwari Statements On MP Government: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. तो वहीं राजनेता लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने आज यानी 30 जनवरी को मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) पर तंज कसा है. पीसीसी चीफ पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कहा कि मोहन भैया धोखा देना बंद करो. आपकी सरकार ने वादा किया था कि किसानों को गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल देंगे, जबकि 2250 रुपए का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इसी तरह धान का 3100 रुपए का वादा है, लेकिन 2100 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा है.


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों को 2700 रुपए प्रति क्विंटल नहीं दिया तो इधर तुलाई चलेगी और उधर आंदोलन. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर कहा कि हमने यात्रा के लिए एक कमेटी गठित की है, जिसकी आज घोषणा हो जाएगी. इस कमेटी की मीटिंग 6 तारीख को आयोजित की गई है. मैं और प्रभारी जितेन्द्र सिंह और अन्य सीनियर लीडर भारत जोड़ों न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर संभागों का दौरा कर रहे हैं. इसके लिए छह दिन का दौरा है. कल विवाद की घटना पर कहा कि दोनों पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं. उन्हें अपनी बात कहने के लिए समय दिया गया है. यह जो कार्य हुआ है वह पार्टी हित का नहीं था. 


जीतू पटवारी ने साधा एमपी सरकार पर निशाना 


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा में किस तरह से कांग्रेस पार्टी जनता का पक्ष रखे, कैसे विपक्ष की भूमिका निभाए उन सभी बातों को लेकर विधायक दल की मीटिंग भी रखी गई है. जनता ने जो हमें रोल दिया है, जो विपक्ष के रूप में भरोसा किया है, जनता के इस भरोसे पर हम पूरी तरह से सफल होंगे. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी ने कहा था कि 3100 रुपए में हम धान खरीदेंगे और 2700 रुपए में गेहूं. मैं मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री जी आज सरकार ने जो आज रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन किया है. उसमें 2250 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का है, जबकि आपने वादा 2700 रुपए का किया था. ये धोखा है किसानों के साथ. 3100 रुपए धान की बात थी, जिसका आपने 2100 रुपए दिया है, ये धोखा है किसानों के साथ. लाडली बहनों के साथ भी धोखा है, क्योंकि 3000 रुपए का वादा था, लेकिन आप साढ़े 12 सौ रुपए भी सांस ले-लेकर दे रहे हो. जो गेहूं का आपने 2700 रुपए का वादा किया है उसे पूरा करें, अन्यथा इधर तुलाई चलेगी उधर आंदोलन चलेगा.


ये भी पढ़ें: MP News: 'बेनुगाह पिता को 12 वर्ष जेल में...', HC ने रद्द की बेटी से रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा