Jitu Patwari On BJP: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में राजनेता एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. अब प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार (13 फरवरी) को मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के सीएम मोहन यादव की सरकार पर निशाना साधा है.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि आपने (बीजेपी) ने वादा किया था कि जब नई सरकार बनेगी तब 2 लाख नौकरियां पहले साल देंगे. उन्होंने कहा था कि हर घर रोजगार देंगे. इसलिए प्रदेश के युवा सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं और सीएम मोहन यादव की सरकार का विरोध कर रहे हैं.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, '' नई सरकार बनी, उन्होंने (बीजेपी) कहा था कि हम पहले साल 2 लाख नौकरियां देंगे. उन्होंने (बीजेपी) कहा हर घर रोजगार देंगे. इन्होंने ऑनलाइन जुआ लीगल कर दिया. जुए और सट्टे की सरकार सुनी है हमने? ये जुए सट्टे की सरकार नहीं चलेगी. मध्य प्रदेश के अभिभावकों ने बच्चों के रोजगार के लिए कमल को वोट दिया जुए सट्टे खिलवाने के लिए कमल को वोट नहीं दिया. जुए सट्टे की सरकार के विरोध में युवा सड़क पर हैं."
जीतू पटवारी ने साधा निशाना
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीसीसी चीफ अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की सरकार बीजेपी को घेरने का काम किया है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा सरकार की विरोध में सड़क पर हैं. क्योंकि बीजेपी ने वादा किया था कि प्रदेश में नई सरकार बनते ही, पहले साल दो लाख नौकरियां देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था हर घर रोजगार देंगे, लेकिन प्रदेश के युवाओं को कुछ नहीं मिला. इसको लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम मोहन सरकार को जमकर घेरा.
ये भी पढ़ें: MP Budget 2024: एमपी विधानसभा में किसानों के मुद्दों को लेकर जोरदार हंगामा, कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन