Jitu Patwari on Kailash Vijayvargiya: दो दिन पहले मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए 'गृहयुद्ध' वाले बयान पर राज्य का राजनीति गरमा गई है. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, "कैलाश विजयवर्गीय यह बता रहे हैं कि उनकी सरकार निकम्मी है.
बता दें, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दो दिन पहले बयान दिया था कि सामाजिक रूप से बेहद सक्रिय एक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी ने उनसे यह कहा है कि जिस तेजी से भारत की जनसांख्यिकी बदल रही है, इससे 30 साल बाद देश में गृहयुद्ध शुरू हो जाएगा. ऐसी परिस्थितियां पैदा हो जाएंगी कि लोग जी नहीं सकेंगे.
'जातियों के आधार पर बांटना चाहते हैं लोग'- विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ ताकतें हिंदुओं को जाति के आधार पर बांटना चाहती हैं. सत्ता में आने के लिए 'फूट डालो और राज करो' की नीति पर काम किया जा रहा है. हिंदुओं की मजबूती पर जोर देना होगा. यह बात कैलाश विजयवर्गीय ने उस समय कही जब कांग्रेस जातिगत गणना करवाने की मांग कर रही है.
'शहादत भी देना पड़ी तो हर कांग्रेसी देगा'
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 25 साल से बीजेपी का शासन है. अगर यह स्थिति निर्मित हो रही है तो इसकी दोषी तो बीजेपी है. कैलाश विजयवर्गीय यह बता रहे हैं कि उनकी सरकार निकम्मी है. इसलिए देश में ऐसे हालात हैं.
जीतू पटवारी ने कहा, "कैलाश विजयवर्गीय को देश के प्रधानमंत्री से शिकायत करना चाहिए कि देश में ऐसे हालात क्यों बन रहे हैं? यह देश अखंड है. देश के संविधान की रक्षा हर नागरिक करना चाहता है."
जीतू पटवारी ने आगे कहा, "कैलाश विजयवर्गीय की जो आशंका है वह सिर्फ डराने और धमकाने की है. देश एकजुट है, था और रहेगा." उन्होंने कहा कि हर कांग्रेसी को देश की अखंडता और एकता के लिए यदि शहादत देनी पड़े, अपने खून का आखिरी कतरा बहाना पड़े तो तैयार रहेगा. नफरत और घृणा भारतीय जनता पार्टी और कैलाश विजयवर्गीय के विचार से लड़ता रहेगा.
यह भी पढ़ें: मंत्री विश्वास सारंग का सबसे बड़ा रक्षाबंधन महोत्सव, पहले दिन 14 हजार बहनों ने बांधी राखी