Madhya Pradesh News: बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई के वायरल वीडियो को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी को घेरा है. जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को गृहमंत्री पद से इस्तीफा देने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वंचित वर्ग की प्रताड़ना का ठेका ले रखा है. जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बैतूल में फिर आदिवासी युवक की पिटाई, पूरे कपड़े उतारकर पहले तो छत से उल्टा लटकाया, फिर बेल्ट-डंडों से जमकर पीटा. 


सीएम मोहन यादव यह एक घटना ही गृहमंत्री के रूप में आपके इस्तीफा के लिए पर्याप्त है. जंगलराज से आगे निकलने की जंग लड़ते अपराधी खुलेआम कानून को धूल चटा रहे हैं. लेकिन आप बिल्कुल खामोश है. 


आदिवासी ही निशाने पर क्यों?
जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार से सवाल करते हुए लिखा कि आखिर आदिवासी ही निशाने पर क्यों है? आदिवासी समाज से क्या आपकी व्यक्तिगत राजनीतिक दुश्मनी है? या फिर बीजेपी ने वंचित वर्ग की प्रताड़ना का ठेका ले लिया है? सुनियोजित अपराध मध्य प्रदेश की पहचान बनते जा रहा हैं और इन्हें नियंत्रित नहीं करने के रूप में आप असफल मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं. या तो गृहमंत्री का पद छोड़ दें या किसी ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी दे दें, जो बेलगाम अपराध और बर्बर अपराधियों को निर्णायक रूप से नियंत्रित कर सके. 


युवक की पिटाई का वीडियो हो रहा है वायरल
बता दें कि बैतूल जिले के ग्राम बांसपानी निवासी आदिवासी समाज के युवक के कपड़े उतारकर बेरहमी से उल्टा लटकाकर पीटने का मामला सामने आया है. मारपीट की घटना 15 नवंबर 2023 की है, जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में आदिवासी युवक से हैवानियत, लात घूसों से पिटाई, मुर्गा भी बनाया गया. इस मामले में अब पुलिस ने मामला दर्ज किया है. 


यह भी पढ़ें: AIIMS Bhopal Drone: भोपाल एम्स का नया प्रयोग, ड्रोन की मदद से 40 किमी दूर गौहरगंज पहुंचाईं दवाइयां