Lok Sabha Election: तबादलों को लेकर जीतू पटवारी ने लगाए मोहन सरकार पर गंभीर आरोप, कहा- 'बीजेपी तबादला उद्योग...'
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले मोहन यादव सरकार ने कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. अब जीतू पटवारी ने बीजेपी पर हमला बोला है.
MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले मोहन यादव सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल कर रही है. हाल में बीजेपी की अगुवाई वाली मोहन यादव सरकार ने कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था. अब मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने मोहन यादव सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार को 100 दिन पूरे होने वाले हैं और एमपी में केवल तबादला उद्योग चल रहा है.
जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादला की सूची रोज जारी हो रही है, जबकि धरातल पर विकास नहीं हो रहा है.
दूसरी तरफ बीजेपी ने इस आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि जो सावन का अंधा होता है उसे हरा ही हरा दिखता है. मध्य प्रदेश की नई सरकार को 3 महीना से ज्यादा का वक्त हो रहा है, क्योंकि आने वाले महीना में लोकसभा चुनाव होना है, इसलिए बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रही है.
'बीजेपी चला रही तबादला उद्योग'
इसी दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर "तबादला उद्योग" चलाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि हाल ही में रविवार (10 मार्च) को दो आईपीएस और 6 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी हुई है. मध्य प्रदेश में नई सरकार लगातार तबादला उद्योग को बढ़ावा दे रही है.
वल्लभ भवन में कोऑर्डिनेटर घूम रहे हैं, जो की तबादला उद्योग की रणनीति तैयार कर रहे हैं.
तबादला उद्योग के आरोप पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ की 15 महीना की सरकार में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के अन्य नेता उद्योग चला चुके हैं, इसलिए एक कहावत मशहूर है कि सावन के अंधों को हरा ही हरा दिखता है.
अग्रवाल ने यह भी कहा कि प्रशासनिक सुधार की दृष्टि से बीजेपी सरकार तबादले कर रही है, यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.
ग्वालियर एसपी और कलेक्टर के हुए हैं तबादल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रविवार को ग्वालियर में दौर था. उनका ग्वालियर दौरा निपटने के बाद ही ग्वालियर संभाग आयुक्त, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के तबादले की सूची सामने आ गई. इसी के चलते कांग्रेस ने दबाव में बीजेपी सरकार पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी करने का आरोप लगा दिया. हालांकि बीजेपी इन तबादलों को सही करार दे रही है.
ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश के नए लोकायुक्त ने ली शपथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने नियुक्ति पर उठाए सवाल