Jitu patwari Latest News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि उज्जैन और इंदौर संभाग सहित मध्य प्रदेश के सभी संभागों में उद्योग लगाने के लिए सरकार ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया मगर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. दूसरी तरफ उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप का कहना है कि मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास से लाखों लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं.


मध्य प्रदेश सरकार ने सभी नौ संभागों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया. इसके बाद भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया. इस आयोजन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2 साल पहले आयोजित की गई थी जिसमें 281 ऐसे उद्योग थे जिन्हें 77 लाख वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई थी लेकिन उस पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ.


इसके बाद उज्जैन और इंदौर संभाग में रीजनल इंडस्ट्री आयोजित किए गए, जिसका भी कोई असर देखने को नहीं मिला है. उज्जैन, इंदौर सहित मध्य प्रदेश के सभी संभागों मैं आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अलग-अलग उद्योगपतियों ने हिस्सा नहीं लिया. सभी जगह प्रतिनिधियों का नाम बदलकर एक ही प्रकार के उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया है.


कांग्रेस ने रखे ये तथ्य


प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मार्च 2024 में उज्जैन में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कंग्लोम में 26 निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे. इनमें से 16 निवेश जनवरी 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट इंदौर में भी आए थे. इसी तरह इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में नौ संभागों में उद्योग लगाने के लिए 77 लाख 81,483 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई थी जिस पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है. इसी तरह उज्जैन में रीजनल कांक्लेव में 5 करोड़ 47 लाख रुपये सरकार ने आयोजन पर खर्च किए मगर निवेश का आता पता नहीं है.


विक्रम उद्योगपुरी का हो रहा विस्तार, इंदौर में भी जगह नहीं


मध्य प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी गलत आंकड़े और झूठे बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जिस प्रकार से औद्योगिक विकास हो रहा है, उससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उज्जैन में विक्रम उद्योगपुरी में पैर रखने की जगह नहीं है. अभी उद्योगपतियों की डिमांड को देखते हुए 2000 बीघा जमीन पर विस्तारीकरण योजना के तहत उद्योगपुरी का विस्तार किया जा रहा है. इसी प्रकार इंदौर में भी औद्योगिक क्षेत्र में कोई स्थान बाकी नहीं है. सभी जगह उद्योगों का विस्तार हो रहा है. मध्य प्रदेश में आने वाले 3 सालों में लाखों लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. कांग्रेस मध्य प्रदेश के विकास में हमेशा रोढ़ा बनती आई है. 


इसे भी पढ़ें: MP: मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र योजना को लेकर BJP-Congress के बीच छिड़ी जंग, उमंग सिंघार ने लगाए ये आरोप