Jitu Patwari on Ramniwas Rawat Minister Oath: मध्य प्रदेश की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार में कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली. शपथ के बाद मंत्री रामनिवास रावत को लेकर प्रदेश में राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के विधायक को ही बीजेपी सरकार में मंत्री बना दिया गया है. सरकार को इसतीफे का तो इंतजार करना चाहिए था.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को हाल ही में कांग्रेस के विधायकों ने प्रमाण के साथ शिकायत करते हुए रामनिवास रावत की सदस्यता समाप्त करने की मांग की थी. दूसरी तरफ डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने कांग्रेस के ही विधायक को मंत्री पद की शपथ दिला दी है. पहले रामनिवास रावत को इस्तीफा देना चाहिए था."
जीतू पटवारी लगाया ये आरोप
जीतू पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि "मध्य प्रदेश में लगातार कर्ज में डूबती रही सरकार कर्ज लेकर घी में नहाने का काम कर रही है. दूसरी तरफ असंवैधानिक रूप से कांग्रेस के विधायक को बीजेपी के मंत्री पद की शपथ दिला दी गई है." भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान में जो भी राजनीतिक कदम उठाए गए हैं, वह नियम अनुसार है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का आरोप सरासर गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि जीतू पटवारी की अक्षमता के चलते ही कांग्रेस के नेता और विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, इस बात को उन्हें स्वीकारना चाहिए. जीतू पटवारी कांग्रेस के नेताओं को बीजेपी में शामिल होने से रोक तक नहीं पा रहे हैं और दूसरी तरफ बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं.
बता दें विधायक रामनिवास रावत से 68 दिन पहले कांग्रेस छोडक़र भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए गए न्यू ज्वाइनिंग टोली अभियान में विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी की सदस्यता ली है. 68 दिन बाद अब उन्हें डॉ. मोहन यादव सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है.