MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है और यही समय है जब सभी राजनीतिक पार्टियां आक्रामक रूप से एक दूसरे पर हमलावर होती हैं. एमपी में दो मेजर पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस हैं, जो लगातार आम आदमी को रिझाने के लिए अपने-अपने दावे कर रही हैं. वहीं, अब जीतू पटवारी ने प्रतिद्वंद्वी पार्टी पर खूब हमला बोला है और सीएम शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना को लेकर सवाल खड़ा किया है. 


दरअसल, एबीपी लाइव से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में 20 साल से शिवराज सिंह चौहान सरकार बना रहे हैं, फिर अब चुनाव से पहले 'लाडली बहना योजना' की याद क्यों आ गई? वहीं, उन्होंने सवाल किया कि क्या शिवराज सिंह चौहान केवल प्रदेश की बहनों से ही प्यार करते हैं? अगर ऐसा है तो उन्हें गैस सिलेंडर सस्ती दरों पर क्यों नहीं दे देते? सिलेंडर के दाम 100 रुपये क्यों नहीं कर देते? जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सरकार बहना के बहाने जीजाओं को जेल भेज रही है. 


'BJP के ही लोग शिवराज को हटाना चाहते हैं'
वहीं, जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि पार्टी आम जनता को बरगला कर वोट लेने का काम कर रही है. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि अब जनता और बीजेपी दोनों ही उनके चेहरे से बोर हो चुके हैं. आरोप लगाया कि अब बीजेपी के ही लोग शिवराज को सीएम पद से हटाना चाहते हैं. 


उमा भारती पर भी बोला हमला
जीतू पटवारी का कहना है कि उमा भारती एक बुजुर्ग नेता हैं और वो उनका बहुत सम्मान करते हैं. लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि उमा भारती पहले कुछ कहती हैं और फिर बात से पलट जाती हैं. पहले शराब भट्ठियों के खिलाफ आंदोलन कर रही थीं और अब फूल बरसा रही हैं. 


यह भी पढ़ें: Jitu Patwari Exclusive: सिंधिया, पायलट पर ये क्या बोल गए जीतू पटवारी? कांग्रेस के सीएम फेस पर दिया ऐसा जवाब