Bhopal News: अपने तीखे और आक्रमकों तेवरों की वजह से विधानसभा सत्र में भाजपा सरकार की परेशानी बने राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का निलंबन आज समाप्त हो सकता है. चर्चा है कि यदि विधायक जीतू पटवारी सदन में माफी मांगते हैं तो उनका निलंबन समाप्त किया जाएगा. बता दें कि अपने आक्रमक तेवरों से भाजपा (BJP) के लिए परेशानी बने विधायक पटवारी निलंबन के बाद फिलहाल कांग्रेस में अकेले पड़ गए हैं. कांग्रेस (Congress) उनके निलंबन को भूल अन्य मुद्दों पर आज राजभवन का घेराव करने जा रही है. 


बता दें कि 27 फरवरी से मप्र में विधानसभा सत्र (Assembly Session in MP) जारी है. सत्र का समापन 27 मार्च को होगा. सत्र शुरुआत से विवादों में रहा और बजट के दिन जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी अपने तीखे तेवरों की वजह से भाजपा सरकार की परेशानी भी बने. पटवारी के तीखे तेवरों के चलते उन्हें विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया है. निलंबन के पहले दिन तो कांग्रेस ने जमकर विधानसभा में विरोध जताया. इधर पटवारी को भी उम्मीद थी कि पूरी कांग्रेस उनके साथ है. इसी विश्वास पर विधायक पटवारी ने अपने समर्थकों से दो से पांच हजार गाडियां भरकर बुलाया था, लेकिन बाद में पटवारी अपनी ही पार्टी में अलग-थलग पड़ गए हैं. कांग्रेस उनके निलंबन को भूलाकर अन्य मुद्दों पर आज राजधानी भोपाल में राजभवन घेरने जा रही है. 


उसूलों पर आई आंच!


विधानसभा सत्र के दौरान अपनी मुखरता से भाजपा सरकार के लिए परेशानी बनने के बाद निष्कासित हुए विधायक जीतू पटवारी के मद्दे को उठाने की बजाए कांग्रेस अन्य मुद्दों पर राजभवन का घेराव करने जा रही है, जबकि विधायक जीतू पटवारी ने अपने समर्थकों से अपील की थी कि 13 मार्च को पांच हजार गाडियां भराकर भोपाल आना है. इधर कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर भाजपा ने भी तंज कस दिया है. भाजपा नेताओं ने कहा कि जीतू पटवारी के त्याग को भूली कांग्रेस. विधायक जीतू पटवारी अकले पड़ गए. इधर भाजपा तंज कर रही है कि विधायक पटवारी के उसूलों पर आंच आ गई है.


राजभवन का घेराव


इधर अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस आज राजधानी भोपाल में बड़ा आयोजन करने जा रही है. इस दौरान राजभवन का घेराव करने के लिए कूच किया जाएगा. यह आयोजन दोपहर 12 बजे होगा. राजभवन घेराव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मप्र प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतागणों की उपस्थिति में होगा.


इन मुद्दों पर करेंगे प्रदर्शन


कांग्रेस संगठन प्रभारी राजीव सिंह सिंह द्वारा जारी पत्र में बताया कि भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपीटलिज्म की नीति से गहराये आर्थिक संकट जिससे गरीब और मध्यम गरीब वर्ग के करोड़ों भारतीयों की बचत जोखिम में है, देश में बढ़ती हुई महंगाई एवं प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं भाजपा की गलत नीतियों के कारण परेशान, किसानों, बेरोजगारों की आवाज को उठाने के लिए राजभवन का घेराव विशाल मार्च में ज्यादा से ज्यादा साथियों के साथ उपस्थित होंगे. 13 मार्च आज सोमवार को अपने जिले के सभी साथियों को विशेष रूप से ब्लॉक कांग्रेस, मण्डलम, सेक्टर के अध्यक्ष, मोर्चा संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठ स्थानीय संस्ािाओं के जनप्रतिनिधियों, कांग्रेसजनों को सूचना देते हुए अनिवार्य रूप से घेराव कार्यक्रम में उनकी उपस्थित सुनिश्चित करें. 


पटवारी के आमंत्रण पर असमंजस


इधर राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने अपने समर्थकों को आज सोमवार 13 मार्च या 14 मार्च को राजधानी भोपाल बुलाया था, लेकिन अब उनके समर्थक असमंजस में है कि जाना है या नहीं. बता दें निलंबन से नाराज राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने पांच हजार गाडिय़ों में भरकर अपने कार्यकर्ताओं को भोपाल आने का बोला था. लेकिन अब समर्थक असमंजस में है कि जाना है या नहीं.


ये भी पढ़ें:- केरल के छात्रों की MP में पिटाई से राहुल हुए खफा! CM विजयन ने भी जताई नाराजगी