Job Alert: उज्जैन में पढ़े लिखे बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली (Bharatiya Suraksha Dasta Parishad) और सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इंडिया लिमिटेड इंडिया लिमिटेड (Security Skill Council of India) भर्ती कैंप का आयोजन करने जा रहा है. जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से दी गई है. रोजगार देने के लिए अलग-अलग तारीखों पर भर्ती कैंप लगाया जाएगा. सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के पदों का शेड्यूल, दस्तावेज और योग्यता को जान लेना चाहिए. 


भर्ती कैंप का शेड्यूल 


सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इंडिया लिमिटेड जवासा, नीमच की तरफ से 21 जनवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमावि खाचरौद, 22 जनवरी को शाउउमावि बड़नगर, 23 जनवरी को शाउउमावि महिदपुर, 24 जनवरी को शाउउमावि तराना, 25 जनवरी को शाउउमावि घट्टिया और 27 जनवरी को शाउउमावि उज्जैन में भर्ती कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा. 


शैक्षणिक योग्यता 


10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और सुरक्षा सुपरवाइजर के लिये 12वीं पास, कम्प्यूटर कोर्स, उम्र 21 से 35 वर्ष और ऊंचाई 170 सेमी निर्धारित की गई है.


GAIL के निदेशक को कोर्ट ने 6 दिनों की CBI रिमांड पर भेजा, जानें क्या है पूरा मामला


Rahul Gandhi का PM Modi पर तंज, बोले- 'अपने मित्रों के लिए PM दौलत की ताकत बनाते जा रहे हैं'


दस्तावेजों की जरूरत 


10वीं कक्षा की अंकसूची का फोटो कॉपी, आधार कार्ड का फोटो कॉपी और एक फोटो लेकर आवेदक को भर्ती स्थल पर मौजूद रहना होगा. एक माह का प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की स्थाई नौकरी का प्रावधान किया गया है.  औद्योगिक क्षेत्रों में, सांची स्तूप, खजुराहो के मन्दिर, एयरपोर्ट, दिल्ली का लाल किला, झांसी का किला, ग्वालियर का किला, एसबीआई, आईडीबीआई दिल्ली और गुड़गांव में 12 से 15 हजार रुपये के मासिक वेतन पर रखा जायेगा. अन्य सुविधाओं में पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल सुविधा, बीमा और दो बच्चों की पढ़ाई आईपीएस स्कूल देहरादून में मुहैया कराई जायेगी.