MP News: जेपी नड्डा ने जबलपुर से की 'युवा जोड़ो' कार्यक्रम की शुरुआत, कहा- ये बात रखनी होगी ध्यान
Jabalpur में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 'युवा जोड़ो' कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो समाज को बदल दे वह ताकत युवा है और आज का युवा मांगने माना नहीं बल्कि देने वाला हो गया है.
JP Nadda In Jabalpur: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने जबलपुर (Jabalpur) से युवा जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत की. भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस कार्यक्रम में नड्डा ने कहा कि जो समाज को बदल दे वह ताकत युवा है और आज का युवा मांगने माना नहीं बल्कि देने वाला हो गया है. अकेला भारत एक ऐसा देश है जहां युवा सबसे ज्यादा हैं. जबलपुर के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित विशाल युवा जोड़ों अभियान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. युवा जोड़ो अभियान का मुख्य मकसद संगठन की मजबूती और आगामी चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़ने का था.
जेपी नड्डा ने ये बात युवाओं को रखनी होगी याद
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने युवाओं को उनकी ताकत याद दिलाई और कहा कि किसी भी देश या समाज के लिए युवा का किरदार और योगदान रीढ़ कहा जाता है. युवा वही है जो देश को आगे ले जाने और समाज में बदलाव लाने में क्रांतिकारी भूमिका निभाता है. इतिहास उठाकर देखें तो आदि शंकराचार्य, स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस इसका उदाहरण हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने युवाओं से कहा कि आज के दौर में मोदी है तो मुमकिन है, यह हमेशा ध्यान रखना होगा.
बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस को घेरा
कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अगर सही नेतृत्व केंद्र में बैठता है तो आज जो कुछ भी हो रहा है वह संभव हो पाया है. आज सभा में बैठे हजारों युवा अगर बिना मास्क के बैठे हैं तो यह मोदी के नेतृत्व में ही मुमकिन हो पाया है, नहीं तो वह दौर था जब 20 से 25 साल लग जाते थे और वैक्सीन नहीं पहुंच पाती थी. कोरोना महामारी के बाद देश की आर्थिक प्रगति कई विकसित देशों से बेहतर हुई है. वहीं संबोधन में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एमपी सरकार की जमकर तारीफ की. जेपी नड्डा ने बताया कि आर्गेनिक फार्मिंग के मामले में प्रदेश अव्वल है. जनधन योजना खाते खोलने में प्रदेश अव्वल है. इंदौर प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर है और 50% महिलाओं को आरक्षण देने में सबसे पहले कदम मध्य प्रदेश ने उठाया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आयोजन के लिए युवाओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि बीते 1 साल के अंदर प्रदेश में 13 लाख युवाओं को रोजगार दिलाया गया है. युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग्रह किया कि युवा, हितग्राहियों को भी कनेक्ट करें ताकि पार्टी की आगामी चुनाव में ऐतिहासिक जीत हो.